जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, आईक्यूएसी एवं रेंजर्स के संयुक्त तत्त्वावधान में विश्व मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. उषा परनामी ने मानवाधिकारों की वर्तमानकालिक प्रासंगिकता बताते हुए छात्राओं को उनके शैक्षिक कर्तव्यों के विषय में प्रेरित किया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता आचार्य डॉ. माधुरी गोस्वामी ने विश्व मानवाधिकार दिवस की पृष्ठभूमि के विषय में बताते हुए अपने प्रेरणास्पद काव्यात्मक उद्बोधन से सभी छात्राओं को संविधान प्रदत्त अपने मानवीय अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ नैतिक कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करने का आह्वान किया।
रेंजर प्रभारी श्रीमती नीलम शर्मा ने भी अपनी विचाराभिव्यक्ति की। मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चन्द्र मोहन राजोरिया ने किया। कार्यक्रम में सभी छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.