जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं रैगर मोहल्ले में स्थित रामदेव मंदिर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह के लिए महंत बंशीधर शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सेवा भारती के नगर मंत्री शंकर जिंदल ने बताया कि दिनांक 1 मार्च 2025 को सेवा भारती द्वारा 11 जोड़ों का सर्वजातीय सामूहिक विवाह बालिका आदर्श विद्या मंदिर, चौमूं में आयोजित किया जाएगा।
जिला अध्यक्ष नंदकिशोर कूलवाल ने अवगत करवाया कि जोड़ों का पंजीयन शुरू कर दिया गया है। समिति के सहसंयोजक रामगोपाल कुमावत ने कहा कि पंजीयन के लिए आने वाले प्रथम 11 जोड़ों का विवाह "पहले आओ पहले पाओ" के आधार पर किया जाएगा।नगर उपाध्यक्ष प्रह्लाद टेलर, कैलाश चंद वर्मा, शंकर लाल सैनी ने बताया कि सामूहिक विवाह के प्रति समाज में भारी उत्साह है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.