जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अन्तर्गत चौमूँ नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने भाजपा नगर मंडल चौमूँ में बूथ अध्यक्षों और कार्यकारिणी का गठन किया |
इस दौरान बूथ संख्या 174 का अध्यक्ष लक्ष्य जगाका को, 175 का अध्यक्ष मोहसिन खान को, 182 का हेमराज जांगिड़, 184 का मुकेश जांगिड़, 187 का बाबूलाल सैनी, 188 का सुरेश कुमार सैनी, 198 का रमेश चंद कुमावत, 213 का सुरेश कुमार शर्मा, 214 का कौशल योगी को बूथ अध्यक्ष बनाकर उनकी कार्यकारिणी का गठन किया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.