जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता की जयंती के अवसर पर बाबा गोरखनाथ धर्मशाला ,विजयसिंह पुरा बांसा में लाला राम बलेसरा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
बलेसरा ने बताया कि चौधरी चरण सिंह के बताए गए मार्ग अनुसार किसानों को संगठित होकर किसानों के हितों के लिए प्रयास करना है। साथ ही कम पानी की व्यापारी फसलों के उत्पादन पर अधिक जोर देना चाहिए तथा श्री अन्न का उपयोग करते हुए ऑर्गेनिक कृषि को बढ़ावा देना चाहिए ताकि कृषि की उर्वरा शक्ति बढ़ती रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति वरिष्ठ वैज्ञानिक पूरणमल योगी ने किसानों को कृषि प्रणाली में नवाचार का उपयोग करते हुए अच्छी नस्ल के डेयरी व्यवसाय को अपनाने पर जोर दिया । विशिष्ट अतिथि विजय सिंहपुरा सरपंच प्रतिनिधि जगदीश मीणा ने सर्दी के मौसम से रबी की फसल व पशुओं को बचाने की देसी विधियो व उपचारों की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य वक्ता प्रहलाद शर्मा ने किसानों को दूरदर्शन पर प्रसारित किसानो के विभिन्न कार्यक्रम व उन्नत कृषि तकनीकियों के बारे में बताया । कार्यक्रम के दौरान किसानों ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में बाबू जाट,जगदीश शर्मा, रणजीत जाट, शिक्षामित्र प्रकाश चौधरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.