जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत डोला का बास स्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं को भामाशाह विकास कुमार मीणा सीनियर बैंक मैनेजर बैंक ऑफ़ बडौदा निवासी डोलाकाबास वाले ने धर्मपत्नी नीतू मीणा कृषि पर्यवेक्षक के पद पर सरकारी सेवा में 2 वर्ष का परिवीक्षा काल पूर्ण करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारपोल डोलाकाबास, शहीद रामकरण मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलाकाबास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल वालों की ढाणी, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बाईकाबास और नरेगा के श्रमिक सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सर्दी के मौसम में सर्दी से निजात दिलाने के लिए ऊन के बने डबल टोपे वितरित किए |
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को जूते व मोजे वितरित किए गए | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारपोल डोलाकाबास स्कूल में नरोत्तम सिंह मीणा व्याख्याता के सानिध्य में शहीद रामकरण मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोलाकाबास स्कूल में हनुमान सहाय जाट व्याख्याता के सानिध्य मे सुखराम बुनकर के सानिध्य में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बाई काबास, भागीरथमल शर्मा के सानिध्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय साल वालों की ढाणी डोलाकाबास स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को ऊनी टोपे मिलते ही चेहरे पर खुशी की लहर छा गई |
इस मौके पर सीएम मीणा रिटायर रेलवे अधिकारी, पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, पूर्व सरपंच हरिनारायण यादव, राजेंद्र पटवारी ,समाजसेवी राजेंद्र गोस्वामी, बजरंग लाल मीणा, रामस्वरूप यादव, पंकज मीणा, आशीष मीणा ,शीला मीणा, सभी स्कूलों के अध्यापक गण उपस्थित रहे | जयप्रकाश जांगिड़ व्याख्यात व हरि नारायण यादव पूर्व सरपंच ने अपने उद्बोधन में भामाशाह व उनके परिवार की स्वेटर व जूते वितरण करने पर भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि जनहित में ऐसे नए कार्य करते रहते हैं |
रिपोर्ट : भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.