जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
पिलानी (संस्कार सृजन) केआर मेमोरियल स्कूल लादून्दा में वार्षिक उत्सव "संस्कृति 2024" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमचन्द खन्ना ACBEO पिलानी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. हरि सिंह सांखला, देवेन्द्र झाझडिया प्राचार्य अशोक भार्गव, विशेष रूप से आमन्त्रित अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हाल ही में एशिया एंड ओशिनिया बीच सैम्बो प्रतियोगिता, कोलंबो में आयोजित खेल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक प्राप्त खिलाड़ी कृष्ण कुमार स्वामी व हरिकेश मीणा का सम्मान हुआ ।
इस अवसर पर अनेक साँस्कृतिक प्रोग्राम हुए। नृत्य में छोटी बच्ची भाविनी रोहिल्ला ने सभी का दिल जीत लिया। संस्था के संरक्षक चन्दगीराम रोहिल्ला ने खिलाड़ी कृष्ण कुमार स्वामी का साफा, माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इसके साथ ही वीरता पुरस्कार विजेता फौजी हरिकेश मीणा को भी संरक्षक ने साफा माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण व आस पास से आये हुए अभिभावक उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर सांवरमल शर्मा, बिशन स्वरुप मान, राधेश्याम मान, मनोज श्योराण, सत्यपाल राव, रामफल छाबा, संतलाल स्वामी, प्रताप शर्मा,मनोज धतरवाल, संदीप, सुमित श्योराण, दलीप पूनिया , आशुतोष पायल, राजकुमार, मातू राम ठोठवाल, हवा सिंह स्वामी, शार्दूलसिंह, प्रदीप फौजी, कृष्ण फौजी, सुभाष फौजी , सोनू ASI आदि उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.