जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) श्री गिरिराज परिक्रमा सेवा समिति चौमूं के तत्वाधान में 22 वां वार्षिक विशाल भण्डारा 31 दिसंबर व 1 जनवरी 2025 को श्रीमती सुषमा देवी पाराशर धर्मशाला उज्जवल बृज सामुदायिक केंद्र परिक्रमा मार्ग राधा कुंड श्री गिरिराज धाम गोवर्धन (यूपी) में 22 वां वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भव्य श्रृंगार व 56 भोग की विशेष झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।
भंडारे में चौमूं कस्बे के प्रतिष्ठिट महानुभावो के व्यापारियों एवं भक्तों ने शामिल होकर उत्साहवर्धन किया। भण्डारे में भव्य श्रृंगार एवं छप्पन भोग की व्यवस्था भण्डारे का मुख्य आकर्षण रहा | इस विशाल भंडारे में हजारों श्रदालुओं ने प्रसादी ग्रहण की । इस दो दिवसीय भंडारे में अलग अलग प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों से स्टाल सजाई गई है, जिसमें सुबह नाश्ते से लेकर दोपहर का खाना एवं शाम का लजीज खाना शामिल है।
समिति अध्यक्ष विष्णु बजाज, संरक्षक छीतर मल बबेरवाल, नंद किशोर रावल्या, विष्णुदत भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज, महेश कुमावत, गणपत मीणा, ललित शर्मा, अनिल कुमार शर्मा, सुकेश चौबे, विजय शर्मा, रामपाल चौधरी, मुकेश पीङ्ब्ल्यूङी आदि कार्यकर्ताउत्साह से भाग लेकर सेवा में लगे हुए हैं ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.