जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है|कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों के लिए है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया है।
शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग की शिविरा पंचांग के अनुसार ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा| छोटे बच्चों को ठंड में स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही थी, इसीलिए यह फैसला लिया गया है। राजस्थान के कई इलाकों में तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया था।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.