जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
मुम्बई (संस्कार सृजन) श्रद्धा कपूर को पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था। इस फिल्म में जहां उनकी अदाकारी चर्चा में रही, वहीं फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उनका नाम तो अब तक कई फिल्मों से जुड़ चुका है, लेकिन किसी पर भी मुहर नहीं लगी थी।
अब श्रद्धा की फिल्म 'नागिन' से जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं। इस बारे में निखिल द्विवेदी ने कहा'अब आखिरकार फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। इसको लिखने में हमें 3 साल लगे। हमने पूरी स्क्रिप्ट को 3 बार दोबारा तैयार किया है और अब मैं कह सकता हूं कि यह आखिरकार तैयार है। हमने 'नागिन' बनाने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि हमारा यह विषय बिल्कुल नया है। इसका पिछली फिल्मों से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। भारतीय लोककथाएं वैसे भी अपने आप में बेहद समृद्ध हैं। मैं बस इतना कहूंगा कि आपको एक बेहद अलौकिक और अलग फिल्म मिलने वाली है। श्रद्धा की बहुमुखी प्रतिभा और परदे पर उनकी उपस्थिति ने उन्हें 'नागिन' के लिए एक आदर्श विकल्प बनाया। यह तो शुरू से ही तय था कि श्रद्धा ही नागिन का किरदार निभाएंगी। हम रोमांचित हैं कि वह हमारे साथ काम कर रही हैं। उनके अंदर एक अलौकिक गुण है, जो खासतौर से हमें 'नागिन' की भूमिका के लिए चाहिए था। बता दें कि ये फिल्म पुरानी मान्यताओं पर बेस्ड होगी। इसका फिल्मांकन बिल्कुल जुदा अंदाज में होगा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.