जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) श्री गिरिराज परिक्रमा सेवा समिति चौमूं के तत्वाधान में 22वें वार्षिक विशाल भंडारे के आयोजन को लेकर रेलवे स्टेशन स्थित बीला धाम हनुमान मंदिर में समिति के अध्यक्ष विष्णु बजाज की अध्यक्षता में पदाधिकारियों व सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक के दौरान 22वें वार्षिक विशाल भंडारे के पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
समिति के पदाधिकारी संरक्षक छीतरमल बबेरवाल व नंदकिशोर रावल्या ने बताया कि 31 दिसंबर व 1 जनवरी 2025 को सुषमा देवी पाराशर धर्मशाला उज्जवल बृज सामुदायिक केंद्र परिक्रमा मार्ग राधा कुंड श्री गिरिराज धाम गोवर्धन (यूपी) में 22वें वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भव्य श्रृंगार व 56 भोग की विशेष झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।
वहीं दिनांक 30 व 31 दिसंबर 2024 को 4:15 बजे प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर परिसर चौमूं से बसों के माध्यम से गोवर्धन धाम के लिए प्रस्थान करेगी। मीटिंग में भंडारे की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। इधर सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस दौरान समिति के पदाधिकारी में विष्णु दत्त भारद्वाज, महेश कुमावत, गणपत मीणा, ललित शर्मा, विष्णु शर्मा, डॉ. रमेश माली, रामधारी शर्मा, राकेश कुमावत, हनुमान, दीपचंद सैनी, दिनेश भारद्वाज, सुकेश चौबे, डॉ. अनिल शर्मा, सूरजमल यादव, विजय कुमार शर्मा, रामअवतार बागड़ा, रामपाल चौधरी, राजीव चौधरी, रमेश सैनी, अशोक जांगिङ, मुकेश सैनी, नरेंद्र कुमावत, संतोष सैनी, अर्जुन लाल कुमावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, के एल कुमावत, लालचंद कुमावत मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.