जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दिल्ली (संस्कार सृजन) संस्कृत संवाद संस्कृत पाक्षिक पत्रिका द्वारा राजधानी महाविद्यालय, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय संस्कृत पत्रकार सम्मेलन के समापन समारोह में दिल्ली संस्कृत शिक्षक संघ द्वारा राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक बाल विद्यालय, पश्चिम पटेल नगर दिल्ली के संस्कृत शिक्षक डॉ. कमल कान्त बालाण को संस्कृत शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान पद्मश्री और सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के पूर्व कुलपति अभिराज राजेन्द्र मिश्र, उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान, लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष वाचस्पति मिश्र, जनसत्ता समाचार पत्र के पूर्व सम्पादक डॉ. उमेश जोशी, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेश गिरि तथा दिल्ली संस्कृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश गौतम द्वारा प्रदान किया गया |सम्मान स्वरूप प्रतीक चिह्न,प्रशस्ति पत्र और साहित्य भेंट किया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.