सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) चौमूं शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आई क्यू ए सी, नवाचार प्रकोष्ठ, मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट, श्री रामचंद्र मिशन, जयपुर के सौजन्य से "पावर ऑफ थॉट एंड बैलेंस" विषय पर कार्यशाला आरंभ हुई।
इस कार्यशाला में हार्टफुलनेस टीम ने महाविद्यालय की छात्राओं व संकाय सदस्यों को नकारात्मक विचारों से दूर रहकर सकारात्मकता को अपनाने एवं आध्यात्म की ओर बढ़ने हेतु ध्यान एवं साधना के महत्व की जानकारी दी एवं मेंटल क्लीनिंग तकनीक का अभ्यास करवाया, जिससे समस्त प्रतिभागियों ने अवांछित विचारों से मुक्ति एवं मानसिक शांति का अनुभव किया।
कार्यशाला में हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से अंकुर शाह, मीनू गुप्ता, ज्योति गुप्ता व रंजना शर्मा ने प्रशिक्षण में दिया। कार्यशाला में महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार, डॉ. कविता गौतम, डॉ. उषा परनामी, डॉ. मीनाक्षी जैन, डॉ. हंसा लूनायच, डॉ. रीना शक्तावत, डॉ. ऋचा गुप्ता, डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. शाहिना परवीन, शिव सैनी एवं अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.