जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय, कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में आज स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, स्काउट गाइड इकाई व नगर निगम हैरिटेज, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान कार्यकम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया ने सभी को स्वस्थ जीवन हेतु स्वच्छता के महत्व को समझाया। नगर निगम हैरिटेज, जयपुर की ओर से सीमा चौधरी, उपायुक्त (स्वास्थ्य) ने स्वयंसेवकों, रेंजर व रोवर तथा विद्यार्थियों को अपने आस-पास सफाई रखने व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया व इस अभियान के तहत साफ-सफाई हेतु आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने का आसवासन दिया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस स्वच्छता कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से अर्जुन चौधरी के नेतृत्व में एक PIU टीम भी महाविद्यालय में आयी, जिसने स्वयंसेवकों, रेंजर व रोवर तथा विद्यार्थियों को बताया कि जिस प्रकार इंदौर भारत में स्वच्छतम शहरों की सूची में प्रथम है | उसी प्रकार आप भी अपने शहर जयपुर को साफ-सुथरा रखकर एक स्वच्छतम शहर बना सकते है। उन्होने कचरे के निस्तारण के लिए विभिन्न प्रकार की विधियाँ बतायी जैसे कि घर के कचरे को चार वर्गों (गीला, सूखा, जैव अपशिष्ट कचरा व घरेलू हानिकारक कचरा) में विभाजित करके निस्तारित करना चाहिए। साथ ही सप्ताह में एक घण्टे का श्रमदान करने का भी आहवान किया। इसी क्रम में स्वच्छता अभियान पर महाविद्यालय से गोविन्द देव जी मन्दिर तक एक रैली निकाली गयी, जिसे महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन भाटिया व श्रीमती सीमा चौधरी उपायुक्त (स्वास्थ्य) ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उक्त कार्यक्रम में रेंजर प्रभारी सुबिता चौधरी, रोवर प्रभारी डॉ. महेश कुमार निठारवाल एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक कुमार चूलेट ने उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.