जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) परशुराम भवन , विद्याधर नगर, जयपुर में राजस्थान ब्राह्मण महासभा प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। ये बैठक प्रकोष्ठ द्वारा 15 सितंबर को यहां आयोजित होने वाली "ब्राह्मण एवं सर्व समाज की महिला स्वरोजगार कार्यशाला" की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई थी।
प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष और कार्यशाला संयोजक अरुणा गौड़ ने बताया कि इस कार्यशाला की मुख्य अतिथि प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी होंगी | सांसद मंजू शर्मा और महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. केसरिचंद शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।
कार्यशाला में लगभग एक दर्जन विभाग महिलाओं से जुड़ी स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी देंगे। जिनमें शिल्पी पुरोहित संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, उत्सव शर्मा नोडल अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग, गिरिराज सांवरिया डिस्ट्रिक्ट स्किल कोऑर्डिनेटर RSLDC, डॉ. निधि शर्मा, निरीक्षक सहकारिता विभाग, प्रो.सुमन मौर्य,सुनीता शर्मा लघु उद्योग भारती, डॉ. सुमेधा बाजपेई प्रमुख हैं।
गौड़ ने बताया कि इस कार्यशाला में स्वरोजगार करने की इच्छुक सर्व समाज की 350 महिला प्रतिनिधि भाग ले रही हैं। कार्यशाला का प्रथम सत्र 2 बजे से उद्घाटन के साथ शुरू होगा, फिर द्वितीय सत्र 3 से 5 स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी का सत्र और 5 से 6 सम्मान पत्र सत्र होगा। कार्यशाला में शामिल सभी महिलाओं को महिला प्रकोष्ठ की तरफ से सहभागियकता प्रमाण पत्र दिए जायेंगे और सभी राजकीय अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिए जायेंगे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.