सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के संयुक्त तत्वाधान में एवं जयपुर जिला शाखा के सानिध्य में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह जयपुर में 16 सितंबर को आयोजित होगा| प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढ्य ने बताया कि आगामी 16 सितंबर को सामुदायिक भवन मानसरोवर में राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना के राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश भर के 300 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
इसमें संस्कृत शिक्षा विभाग के 10 शिक्षकों का भी विशेष रूप से सम्मान किया जाएगा। राज्य में किसी भी शिक्षक संगठन द्वारा राज्य स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने का यह प्रथम अवसर है। सम्मान समारोह में उत्कृष्ठ शिक्षकों के चयन के लिए विगत दिनों प्रदेश भर की जिला शाखाओ के माध्यम से ऑनलाइन लिंक व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षकों तक भेजा गया था जिसमें सैकड़ो शिक्षकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया।
इसमें से प्रत्येक जिला शाखा से पांच शिक्षकों का चयन करते हुए प्रदेश समिति एवं जिला शाखाओ से भी उनके जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय और विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के नाम मांगे गए जिस आधार पर चयन कर लगभग 300 शिक्षकों को कल सम्मानित किया जाएगा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.