सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम निवाणा स्थित नाइयों की ढाणी से नारायणी माता धाम अलवर की 15 वीं विशाल ध्वज यात्रा रवाना हुई| वैदिक मंत्र उच्चारण से पूजा अर्चना कर साईं मंदिर महंत कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत के सानिध्य में यात्रा को रवाना किया गया |
इस मौके पर श्री सेन महासंगठन पदयात्रा समिति के रमेस यादव, मुरलीधर सैन ,ओम प्रकाश कुमावत ,कृष्ण कुमार सैन , बाबूलाल सैन , कैलाश कुमावत, रोडमल सैन ,अमित कुमार त्रिवेदी, रवि कुमार सैन , नितेश कुमार सैन संजय कुमार सैन , मनीष कुमार सैन , घनश्याम महरौली, मुरारी लाल रिंगश, रामलाल सैन ,रतनलाल सैन ,राजेंद्र कुमावत ,दिनेश पारीक ,राधेश्याम ,धोलू राम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.