कृभको की 44वीं वार्षिक आमसभा नई दिल्‍ली में हुई आयोजित

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

नई दिल्‍ली (संस्कार सृजन) कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड (कृभको) भारत की प्रमुख उर्वरक उत्‍पादक  सहकारी समिति ने वित्‍तीय वर्ष 2023-2024 के लिए रूपये 334.12 करोड का कर-पूर्व लाभ अर्जित किया। सोसायटी ने वर्ष के लिए अपनी इक्विटी पूंजी पर 20% लाभांश घोषित किया है।

एनसीयूआई सभागार, नई दिल्‍ली में आयोजित 44वीं वार्षिक आमसभा की बैठक के दौरान सोसायटी के वार्षिक खातों को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्‍यक्षता डॉ.चन्‍द्र पाल सिंह, अध्‍यक्ष कृभको ने निदेशक मंडल की उपस्थिति में की और इसमें देश भर के विभिन्‍न सदस्‍य सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 कृभको ने वित्‍तीय वर्ष 2023-2024 में उल्‍लेखनीय उत्‍पादन आंकडे हासिल किये जिसमें यूरिया उत्‍पादन 23.35 लाख मीट्रिक टन और अमोनिया उत्‍पादन 13.88 लाख मीट्रिक टन था जिससे क्रमश: 106.4% और 111.32% क्षमता उपयोग हुआ। किसानों की विविध आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए कृभको उत्‍पाद का विस्‍तार करते हुए कृभको के पोर्टफोलियों में न केवल नीम लेपित यूरिया बल्कि  आयातित डीएपी,एमएपी, एमओपी, कॉम्‍प्‍लेकस, जैव उर्वरक, खाद, प्रमाणित बीज, हाइब्रिड बीज, एसएसपी, जिंक सल्‍फेट , प्राकृतिक पोटाश और सी वीड फोर्टिफाइ बायो-उत्‍तेजक भी शामिल हैं।   वर्ष के दौरान कृभको ने 52.82 लाख मीट्रिक टन उर्वरक (यूरिया और कॉम्‍प्‍लेकस उर्वरक सहित) बेचे।

कृभको के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी कृभको फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (केएफएल) ने भी 10.66 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 6.54 लाख मीट्रिक टन अमोनिया के उत्‍पादन के साथ क्रमश: 123.23 % और 130.46% की क्षमता उपयोग हासिल करके मजबूत प्रदर्शन किया । केएफएल ने वर्ष के लिए रूपये 14.40 करोड का लाभांश घोषित किया।

कृभको के प्रबंध निदेशक एम. आर. शर्मा ने सभा को कृभको ओेर उसकी सहायक कंपनियों द्वारा बनाए गए उत्‍पादन और परिचालन दक्षता के निरंतर उच्‍च मानको के बारे में जानकारी दी।

 कृभको ने किसानों की आय बढाने के लिए नए क्षेत्रों में भी कदम रखा है। इसकी पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनियां , कृभको एग्री बिजनेस लिमिटेड (केएबीएल) और कृभको ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड महत्‍वपूर्ण योगदान दे रही है। केएबीएल ने वित्‍त वर्ष 2023-2024 में घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय दोनो बाजारों में चावल, मिर्च, मक्‍का, मखाना और दाल की बिक्री के साथ रूपये 821 करोड का कारोबार हासिल किया। इस बीच कृभको ग्रीन एनर्जी प्रा0 लि0 हजीरा, गुजरात और नैलोर, आंध्र प्रदेश में दो संयंत्रों का निर्माण कर रहा है, जिनके वित्‍त वर्ष 2024-2025 में चालू होने की उम्‍मीद है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments