जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
महाराष्ट्र (संस्कार सृजन) नेपाल की साहित्यिक संस्था शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन द्वारा हिंदी दिवस पर ऑनलाईन नि:शुल्क अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और तंजानिया से 6742 रचनाकारों की सहभागिता रही। उत्कृष्ट काव्य रचना के आधार पर 675 रचनाकारों का चयन किया गया है, जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर “हिंदी काव्य रत्न सम्मान” से विभूषित किया गया है।
महाराष्ट्र के नासिक जिले के मातोश्री कला, विज्ञान एवं कंप्यूटर विज्ञान महाविद्यालय धानोरे के हिंदी विषय अध्यापक तथा क्रियाशील लेखक, कवि प्रा. जितेंद्र सुदाम थोरात को “हिंदी काव्य रत्न सम्मान” से नवाजा गया। नासिक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सुनिल खैरनार तथा सभी अध्यापकों ने इस सम्मान के लिए हार्दिक बधाई दी है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.