जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
भवानीमंडी (संस्कार सृजन) जे फार्म सर्विस द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हड़मतियां में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। जे फार्म सर्विसेज के फील्ड कोर्डिनेटर ने बताया कि मांडवी क्षेत्र के समीप स्थित ग्राह्य कृषि अनुसंधान केंद्र के प्रधान एवं सलाहकार डॉ. पी के गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में उ प्रा वि हड़मतिया में विद्यार्थियों एवं अभिभावक किसानों को साक्षरता के प्रति जागरूक करने हेतु अनुसंधान केंद्र पर किए जा रहे कृषि एवं पशुपालन में नवाचार एवं अनुसंधान से उन्नत कृषि से अवगत करवाया गया ।
विद्यालय के बच्चो को शैक्षिक सामग्री TLM का वितरण कर पुरस्कार बाटे गए तथा उपस्थित किसान अभिभावकों को अल्पाहार करवाकर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में बच्चो को मिठाई वितरण की गई ।
जे फार्म के प्रधान प्रमोद गुप्ता, जे फ़ार्म सर्विसेज़ के फील्ड ऑफिसर प्रदीप पालीवाल एवं योगेन्द्र जोशी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं गणेशोत्सव का आयोजन रखा गया । कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राजेन्द्र आचार्य ,अध्यापक सत्यनारायण प्रजापति,रामप्रसाद नायक, हरिराम काला, ज्योति व्यास,सजन बाई मीणा, आरती बंसल,टीना राठौर, अभिभावक किसान सरपंच प्रतिनिधि नारायण सिंह, सहकारी अध्यक्ष तूफान सिंह,एसएमसी अध्यक्ष गोरधन सिंह ,शंभूसिंह, बापूसिंह,कमलेश सिंह,धरूसिंह, अशोक व्यास आदि अन्य किसान उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.