जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतननगर (संस्कार सृजन) कस्बे में मेघसर रोड़ स्थित आनंद भवन के पिछे बाबा हरीरामजी महाराज के मंदिर में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि रविवार को सुबह सवा 11 बजे बाबा हरीरामजी महाराज की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। पंडित गजानंद व प्रभूदयाल के आचार्यत्व में कुंदनमल पिचलंगिया ने सपत्नीक पूजा अर्चना की।
रात को हुए जागरण में कस्बे सहित आस पास के गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर बाबा हरीरामजी की महिमा का गुणगान किया।
इस मौके पर पिचलंगिया परिवार के डेडराज पिचलंगिया, कुंदनमल, शिवकुमार, नंदलाल, सांवरमल, बुधमल, जीवणराम, पोकरमल, जगदीश प्रसाद, कन्हैयालाल, दिनेश, भंवरलाल पार्षद, प्रेमरत्न, शिवप्रकाश, हनुमान प्रसाद, भानूप्रकाश, एडवोकेट अरविंद शर्मा, कुरड़ाराम पिचलंगिया एवं बनारसीलाल भगत तथा कस्बे के गणमान्यजन आदि मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.