जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) अखिल विश्व गायत्री परिवार, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार में चल रहे ज्योति कलश रथ सम्मेलन में गायत्री परिवार ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। सम्मेलन में राजस्थान , पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम बंगाल जोन के सभी जिलों एवं शक्तिपीठों की कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया।
सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य परम् वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखंड दीप के सौ वर्ष 2026 में पूर्ण होने जा रहे हैं जिसके उपलक्ष्य में राजस्थान के प्रत्येक जिले,तहसीलों और ग्राम पंचायतों में ज्योति कलश रथ भ्रमण करेगा। साथ ही घर-घर में भारतीय संस्कृति की अलख जागता हुआ जाएगा। जिसकी रूपरेखा पर विचार विमर्श एवं कार्य योजना पर महागोष्टी रखी गई।
चौमूं गायत्री परिवार की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष विनेश कुमार अग्रवाल, संरक्षक रामधन टाक,उपाध्यक्ष एड. जितेंद्र सिंह बीजावत , सचिव राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सांवरमल अग्रवाल, ट्रस्टी रामबाबू सैन, मदनलाल विजयवर्गीय, कालूराम कटारिया, मालचंद बुनकर एवं गायत्री महिला मंडल से ममता दादरवाल आदि परिजन सम्मिलित हुए।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.