सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविन्द राजकीय महाविद्यालय कंवर नगर, ब्रह्मपुरी, जयपुर में हिन्दी दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में ‘वर्तमान युग में उच्च शिक्षा व अनुसंधान के क्षेत्र में हिन्दी की उपादेयता‘ विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में डाॅ. ज्योत्स्ना भारद्वाज, पूर्व संयुक्त निदेशक,आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा को आंमत्रित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनन्दन किया व अपने उद्बोधन में हिन्दी को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्प में हिन्दी भाषा के महत्व से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों से अधिकाधिक हिन्दी के प्रयोग करने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि वक्ता डाॅ. ज्योत्स्ना भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में हिन्दी को देश के गौरव सम्मान व संस्कृति का प्रतीक बताते हुए एवं सम्पूर्ण वैश्विक दृष्टिकोण से हिन्दी को एक महत्वपूर्ण भाषा बताया । डाॅ. भारद्वाज ने अपने वक्तव्य में कहा कि भविष्य में उच्च शिक्षा व अनुसंधान के दृष्टिकोण से हिन्दी भाषा मे असीम संभावनाएँ निहित है। विद्यार्थी उन सम्भावनाओं को तलाश कर अपने जीवन को उन्नतशील बनायें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक हिन्दी विभागाध्यक्ष संगीता कुमारी ने व धन्यवाद ज्ञापित वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. नीलम शर्मा ने किया । महाविद्यालय के रोहित जांगिड़, गौरी गुर्जर, अभिनंदन मीणा, गिरीश गुर्जर आदि विद्यार्थीयों ने अपने कविता पाठ द्वारा हिन्दी के महत्व से अवगत कराया । हिन्दी दिवस को सफल बनाने में सकांय सदस्य प्रो.स्नेह शर्मा, प्रो. विनोद बैरवा, डाॅ. कविता साहनी, डाॅ. अजीत सिंह चैधरी, डाॅ. अजय जाखड़, डाॅ. महेश निठारवाल,सुबिता चैधरी, डाॅ. निर्मला बंसल व महाविद्यालय के विद्याार्थियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.