जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) देवगिरि साहित्य एवं शोध संस्थान दौसा द्वारा अनवरत दिनांक 9 सितंबर से 14 सितंबर तक चलाए जा रहे हिंदी सप्ताह का आज हुआ समापन। आयोजन आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विविध संस्थानों तथा प्रतिभागियों के साथ सम्पन्न हुआ।
संस्थान अध्यक्ष डॉ निर्मला शर्मा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी सात दिवसीय हिंदी दिवस का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। सर्वप्रथम आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज राघव तथा कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व शिक्षा अधिकारी सुशील शर्मा आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रामकरण शर्मा, देवगिरि संस्थान अध्यक्ष डॉ निर्मला शर्मा एवं उपस्थित संस्थान सदस्यों द्वारा मां भारती एवं मां सरस्वती के समक्ष पुष्पमाला एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय की बालिकाओं द्वारा संगीत वाद्ययंत्रों के साथ शारदे वन्दना एवं भारती वन्दना कर सभागार को गुंजायमान कर दिया।
संस्थान की अध्यक्ष और संस्थान सदस्यों द्वारा मंचस्थ आसीन अतिथियों का पुष्पमाला, संस्थान का दुपट्टा, शॉल एवं पुस्तक प्रदान कर स्वागत किया गया।बालकों में भाषा तथा साहित्य के प्रति अनुराग पुनः विकसित हो सके। इस हेतु नवाचार करते हुए देवगिरि संस्थान द्वारा अतिथियों तथा विजेता विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र तथा विविध विधाओं की किताबें पुरस्कार स्वरूप बांटी। आयोजन में सहयोगी संस्थान डोमिनेंट कॉलेज दौसा, मूनराइज पब्लिक स्कूल दौसा, सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दौसा तथा आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौसा के संस्थान प्रतिनिधि तथा सहभागी छात्र –छात्राएँ उपस्थित रहे। जिनमें कविता वाचन में ललित कुमार सैनी, गरिमा चंदवाडा, अंकित सैनी को, बूझो पहेली में प्रिया मीना, रोशनी बंशीवाल, मोहित सैनी, सुलेख लेखन में अभिषेक प्रजापत, रिया सैनी, रितिक प्रजापत, मोहित प्रजापत मूनराइज स्कूल से संस्था प्रधान दिनेश प्रजापत के साथ सम्मानित हुए।
डोमिनेंट कॉलेज से विकास बैरवा, मनीष बैरवा तथा राजकुमार नारा लेखन में संस्थान प्राचार्य डॉ राकेश गौतम के साथ सम्मानित हुए। आयुषी मीना, आयुषी शर्मा, राजलक्ष्मी शर्मा, अनुष्का शर्मा, लक्षिता मौर्य तथा दिव्या शर्मा हिंदी भाषा प्रश्नोत्तरी में संस्थान प्राचार्य रामकरण शर्मा के साथ सम्मानित हुए। महिला मंच से आशु अभिव्यक्ति में शोभा गौतम, संगीता वधावन, शिमला तथा दीपशिखा मिश्रा को सम्मान मिला। सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निकिता त्रिवेदी, कवि बुद्धिप्रकाश महावर, एवं उपस्थित अन्य कवियों और संस्थान की हिंदी विषय की अध्यापिकाओं का पुस्तक एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। हिंदी दिवस पर विशेष सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार पुष्पेंद्र शर्मा को शॉल, दुपट्टा पुस्तक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान की कड़ी में आयोजन में उपस्थित पत्रकारों का भी प्रमाणपत्र, संस्थान दुपट्टा एवं पुस्तक प्रदान कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में अपना उद्बोधन देते हुए मुख्य अतिथि मनोज राघव ने हिंदी भाषा के प्रति समर्पण तथा जागरूकता पर ध्यान देने की बात कही। साथ ही बढ़ते हुए अंग्रेजी के प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वदेशी की बात की। पूर्व शिक्षाधिकारी सुशील शर्मा द्वारा हिंदी दिवस मनाने की उपयोगिता की बात साझा कर हिंदी अपनाने पर बल दिया। रामकरण शर्मा द्वारा हिंदी भाषा पर सशक्त अभिव्यक्ति दी गई और भारत में हिंदी को भूलकर अंग्रेजियत को अपनाने पर व्यंग रचना सुनाई गई। कवि दिनेश तूफानी द्वारा हिंदी भाषा पर रचना रखी गई । आयोजन का संचालन पूर्व प्राचार्य एवं साहित्यकार पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा किया गया। स्वागत भाषण तथा संस्थान परिचय डॉ निर्मला शर्मा द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन संस्थान सचिव डॉ राकेश गौतम द्वारा दिया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.