जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) गुलाबी नगर जयपुर में त्रिपोलिया बाजार चांदनी चौक स्थित बृजनिधि मंदिर में देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राधाष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया | सांस्कृतिक कार्यक्रम वरिष्ट अभिनेत्री और नृत्य गुरु उषा श्री के सफल निर्देशन में सम्पन्न हुआ |
कार्यक्रम की सहायक आयुक्त,देवस्थान विभाग के कर्मचारी एवं श्रद्धालुओं ने बहुत ही सराहना की | कार्यक्रम में वरिष्ठ लोक गायिका प्रवीण मिर्जा,परमेश्वर कथक,सांवरमल कथक, वरिष्ठ गायक गोपाल सिंह राठौड़ सहित सभी साज़िंदों ने भजन गाकर राधे रानी को रिझाया |
कार्यक्रम में भवाई नृत्य, चरी नृत्य, मोर नृत्य, डांडिया, रासलीला का विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया | भजन संध्या में वरिष्ठ गायिका प्रवीण मिर्ज़ा का उषा श्री द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया |
जानकारी के लिए आपको बता दें कि देवस्थान विभाग का राधाष्टमी पर यह कार्यक्रम 25 वर्ष से उषा श्री निरंतर अपनी शिष्य मंडली द्वारा प्रस्तुत करती आ रही हैं |
इस दौरान राधा रानी और भगवान श्री कृष्ण की फूलों से मनमोहक झांकी सजायी गयी | अंत में आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया |
कार्यक्रम में अशोक परमार, हरीश शर्मा, राज सिंह, प्रकाश शर्मा, कोकिला परमार, अंकिता माहेश्वरी, पायल एवं मीनाक्षी शर्मा आदि कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.