जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) माली समाज अध्यक्ष घीसालाल सैनी की अध्यक्षता में सैनी समाज सभा भवन रींगस रोड़ बस स्टैंड चौमूं में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें माली समाज विकास समिति चौमूं के तत्वाधान में 17 अप्रैल 2024 को संपन्न हुए 25 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के आय -व्यय का ब्यौरा संयुक्त मंत्री जयनारायण चांदोलिया ने आमसभा में प्रस्तुत किया। जिसका उपस्थित समाज बन्धुओं ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। सभा में नये सदस्य बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर 31 दिसंबर 2024 तक सदस्य बनने की जानकारी दी।
आमसभा में कन्हैयालाल पापटवान महामंत्री, गणेश नारायण बैनाडिया उपाध्यक्ष, सूरजमल ठेकेदार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राधेश्याम माली पूर्व अध्यक्ष, दिनेश कुमार तिगरिया पूर्व अध्यक्ष,रामचंद्र तूंदवाल,हीरालाल पांच्या, मदनलाल सतरावला, प्रभुदयाल रांईं सहकोषाध्यक्ष, रामचंद्र फड़या, राजकुमार सैनी ईटावा ,नानूराम सैनी पूर्व चेयरमैन,डॉक्टर मान प्रकाश तंवर ,नंछू लाल बिशनालिया भवन निर्माण अध्यक्ष, दानाराम तंवर, कैलाश चंद्र पापटवान पूर्व सरपंच,कल्याण सहाय, जगदीश प्रसाद पांच्या, छीतरमल बबेरवाल,मोहरी लाल चांदोलिया व.उपाध्यक्ष, बाबूलाल भभेवा उपा.,कजोड़मल ठेकेदार ईटावा, प्रभाती लाल तंवर, सांवरमल सैनी,नाथूराम बिशनालिया, गैंदी लाल महार कलां, रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया, अध्यक्ष म.फूले. प्रहलाद रांईं ,मोहनलाल रांईं, सुरेश कुमार तंवर, मनोज सैनी, शंकरलाल, कैलाश चांदोलिया,सतीश, गजानंद तंवर, हिमांशु, सूरजमल तूंदवाल, गजानन्द सिंगोदिया सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.