नगर परिषद सभापति विष्णु कुमार सैनी ने किया कावड़ यात्रा के पोस्ट का विमोचन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के सुभाष सर्किल स्थित आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र में बाबा अमरनाथ कावड़िया संघ के कार्यकर्ताओं की दशम कावड़ यात्रा को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में अब तक के हुए रजिस्ट्रेशन का ब्यौरा लिया गया और आगे के कार्यक्रम की श्रृंखला में 7 अगस्त को सवेरे 7 बजे ग्राम महार कलां के मालेश्वर धाम पर श्रमदान कर गांव में जनसंपर्क किया जाएगा।

जिसमें ग्रामवासी व बाबा अमरनाथ कावडिया संघ की कार्यकर्ता सम्मिलित रहेंगे। 7 अगस्त की शाम को निकलने वाली तीज की सवारी का शहर के नया बाजार स्थित राधाकांतजी के मंदिर पर समिति द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। 

8 अगस्त को शाम 4 से चौमूं नगर के प्रमुख बाजारों में रोड शो किया जाएगा और कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए 9 अगस्त को शहर के सुभाष सर्किल स्थित प्रधान कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन होगा। 

जिसमें महिला व पुरुष कार्यकारिणी सम्मिलित रहेगी। बैठक में कुमार गौरव सैनी, राजेंद्र गुलिया, आशीष तांबी, राधा वल्लभ रावत, अशोक पारीक, अविनाश सैनी, कमल, कैलाश बछेरा, अटल मेठी, पूरण सैनी, ओम प्रकाश कुमावत, अशोक कुमावत आदि उपस्थित रहे |

बाबा अमरनाथ कावडिया संघ की दशम कावड़ यात्रा 11 और 12 अगस्त के पोस्टर का विमोचन चौमूं नगर परिषद सभापती विष्णु कुमार सैनी, ज्योतिषाचार्य पंडित महेश शास्त्री तथा कावड़ संघ महिला कार्यकारिणी महासचिव किरण सैनी द्वारा किया गया। 

इस मौके पर कावड़ संघ अध्यक्ष रमेश देवन्दा, महामंत्री सिद्धांत जैन, मंत्री अशोक पारीक, राजेंद्र गुलिया, अटल मेठी, पूरण सैनी, मनीष टेलर, अविनाश सैनी, जितेंद्र सैनी, कमलेश सैनी, कुमार गौरव सैनी आदि उपस्थित रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments