सुबोध पब्लिक स्कूल में इन्टर स्कूल इवेंट उत्साहोत्सव का हुआ भव्य समापन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी        

जयपुर (संस्कार सृजन) सुबोध पब्लिक स्कूल में इन्टर स्कूल इवेंट "उत्साहोत्सव" का भव्य समापन हुआ | उपस्थित छात्र छात्राएँ दर्शकों के रूप में हर परफोरमेंस पर अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पा रहे थे | सभी जमकर अपने अंदाज में हूटिंग कर रहे थे । जी हाँ यह दृश्य था रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय "उत्साहोत्सव ' थीम पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम के समापन अवसर का ।

तीन दिन चले इस आयोजन में पहले दिन प्री-प्राईमरी के बच्चों ने अदभुत फेंसी ड्रेस का प्रदर्शन किया । क्ले मॉडलिंग, अनुवाच, श्लोक रेसिस्टेशन, टि टेप टॉइ, रेट्रो वीथ विस्ट कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओं ने खूबसुरत नृत्य की प्रस्तुती दी ।


दूसरे रोज कक्षा 6 से 12 के प्रतिभागियों ने लाइट्स.. कैमरा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया | कार्यक्रम के अंतिम दिन कक्षा 9 से एक्शन, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से अपनी 12 के पार्टिसिपेन्ट्स ने सेमी क्लासिकल डांस नृत्य संगम में भाग लेकर अपनी भाव भंगिमाओं एवं अभिव्यक्ति से सभी को भाव-विभोर कर दिया । सभी पार्टिसिपेन्ट्स ने अपने अपने तरह की कोरियाग्राफी के माध्यम से डाँस के हर लेवल को मात देने की कोशिश की और सभी की तालियाँ बटौरी ।

प्रतियोगिता के परिणाम :-

प्रथम- टैगोर इन्टरनेशनल मानसरोवर, द्वितीय- जे.पी.आई. एस, जयपुर तथा जे. पी. एच. एस. तृतीय ब्राईटलैण्ड गर्ल्स सी.सै. स्कूल तथा जे. पी.जी.एस रहे | 

वहीं एक अन्य प्रतियोगिता इंग्लिश डिबेट में सभी वक्ताओं ने फोरेन्सिक थीम पर सोशल मीडिया विषय पर अपने - अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की | वहीं विपक्षी प्रतिभागियों ने अपने अपने कम्यूनिकेशन स्किल्स से दबदबा बनाये रखा । प्रिंसिपल कमलजीत यादव ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया ।

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे - प्रथम-टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, मानसरोवर, द्वितीय कैम्ब्रिज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल, जयश्री पेरीवाल हाई स्कूल, चित्रकूट ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल अकादमी एवं तृतीय- एम. पी. एस. जवाहर नगर रहे ।

रचनात्मकता को बढावा देने के लिये कला कौशल से भरपूर इस प्रतियोगिता गे सभी प्रतिभागियो ने अपनी-अपनी कला के तौर तरीके से विभिन्न आकृतियों को उकेरने की जीवंत कोशिश की ।

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-प्रथम- जयश्री पैरीवाल हाईस्कूल, द्वितीय - डी.पी.एस. भांकरोटा, तृतीय- महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल एंव जयश्री पैरीवाल इन्टरनेशनल स्कूल, जयपुर ।

कोड मेनिया प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -प्रथम - एम. पी. एस इंटरनेशनल तिलक नगर द्वितीय संस्कार स्कूल एवं रेनबो स्कूल खातीपुरा तृतीय- महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय व रूकमणी बिड़ला मॉर्डन स्कूल, जयपुर रहे | इस इन्टर स्कूल इवेंन्ट उत्साहोत्सव में सी.बी.एस.ई से सम्बद्ध लगभग पैंतालीस स्कूलो के स्टूडेन्ट्स ने पार्टिसिपेट किया ।

प्रतियोगिता में जज के तौर पर जयपुर आकाशवाणी से न्यूज रीडर शीला चावला एवं डॉ.आंकाश जौहर और डॉ. निधि भटनागर सीनियर अधिकारी ऑल इण्डिया रेडियो से सुनील गंजू रहे । प्रिया शर्मा, डॉ. श्वेत गोयल, डॉ. अमित शर्मा, नृत्य गुरू सुधाकर दवे, कथक नृत्यांगना संगीता सिंघल रहे |  

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments