जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चम्पावत के नेतृत्व में महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में मुख्य सचिव सुधांशु पंत से शिष्टाचार भेंट कर भावपूर्ण अभिनंदन किया। साथ ही राज्य कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर महासंघ के साथ वार्ता करने के लिए समय निर्धारित करने का आग्रह किया।
प्रदेश मंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, अखिल अरोड़ा से प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता कर RGHS में कार्मिकों से वसूली में राहत, निजी अस्पतालों में भर्ती के बाद गंभीर बिमारियों में पांच दिन के बाद आगे इलाज के लिए अनुमति की समस्या, बकाया मेडिकल दावों के भुगतान समस्या, पेंशनर्स की समयबद्ध पेंशन जमा न हो पाने की समस्या सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) ने समस्याओं के निराकरण हेतु तत्काल आगामी कार्य दिवस को मीटिंग बुलाई है।
वित्त सचिव (व्यय) नरेश ठकराल ने प्रदेशाध्यक्ष को कर्मचारियों में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए अवगत कराया कि आपातकालीन स्थिति में निजी अस्पतालों में कर्मचारियों के भर्ती होने पर किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है। मरीज को तत्काल भर्ती कर इलाज करना होगा। आरजीएचएस व्यवस्था में सुधार कर आश्रितों की श्रेणी में सुधार किया जायेगा ताकि भविष्य में कार्मिकों को वसूली से राहत मिल सके।
प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा ने RGHS के तहत कर्मचारी के आश्रितों का लिया गया तथाकथित अमान्य उपचार की राशि पर लगाई गई तीन गुना पेनल्टी और 18 प्रतिशत ब्याज के साथ सरकार में वापस जमा कराने के निर्देशों को वापस लेने एवम लगाई गई तीन गुना पेनल्टी व 18% ब्याज से मुक्त कर मूल राशि ही जमा करते हुए राहत देने की मांग की है तथा कर्मचारीयों के पूर्व में कोषालय से पास शुदा चिकित्सा बिलों के भुगतान रुके होने की समस्या को उठाते हुए उसके शीघ्र भुगतान की मांग की तथा पूर्ण पेंशन योग्य सेवा 25 वर्ष से घटाकर 20 वर्ष करने की मांग भी की।
कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए संगठन निरन्तर उच्च अधिकारियों/सरकार से मिलकर उनके निराकरण की दिशा में अपने भरसक प्रयास करता रहेगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत के साथ, प्रदेश महामंत्री जगेश्वर शर्मा, प्रदेशसंरक्षक गजेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेश मंत्री हरीश प्रजापति, प्रदेश पदाधिकारी मनीष गौड़ सहित अन्य लोग भी शामिल रहे। यह जानकारी कर्मचारी नेता चंद्रभान सिंह लोहरवाड़ा ने दी |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-