जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) गौ सेवा समिति राजस्थान अध्यक्ष दिनेश गिरी महाराज के आह्वान पर जयपुर मुख्यमंत्री निवास पर सैकड़ो संतों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आशीर्वाद प्रदान किया | कार्यक्रम का संचालन संत प्रकाश दास महाराज ने किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना जल समझौता एवं ऐसे ही कई समझौते जो जल ही जीवन है, पर आधारित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार संपन्न हुए हैं | जिसकी राजस्थान को अति आवश्यकता थी | जीव जंतु प्राणी मात्र की आवश्यकता की पूर्ति के लिए इन समझौतो को जो 30, 40 वर्ष से अटके हुए थे, पूरा कर लिया गया है | यह केवल घोषणा पत्र नहीं है, संतों का आशीर्वाद ऐसे समय में मिला जब आज मुझे कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है | आज संतों के आशीर्वाद से मुझे वह प्रसन्नता मिली जीवन धन्य हो गया | आने वाले समय में संतों का आशीर्वाद बना रहेगा एवं सनातन का प्रसार होता रहेगा | प्राणी मात्र के कल्याण की योजनाएं बनाकर उनको सत्य पर आधारित जमीन पर लाया जाएगा |
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी, गोपालन मंत्री, सांसद स्वामी सुमेधानंद, मुकेश दाधीच, हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य , संत मनोहर शरण शास्त्री ने सभी संतों का अभिवादन किया | स्वामी सुमेधानंद एवं गोपालन मंत्री ने दुपट्टा एवं श्रीफल भेंट कर संतों का सम्मान किया | 100 से अधिक संत एवं 200 से अधिक पधारे गोपुत्रस्वरूपों ने मुख्यमंत्री के जल्द ही स्वस्थ होने के लिए की प्रार्थना।
शेखावाटी की धरती से पधारे ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज, भगत राकेश महाराज ने मुख्यमंत्री और गोपालन मंत्री को श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण पत्र दिया एवं सभी संतो को आमंत्रित किया। लोहार्गल पीठ के संत अश्विन दास महाराज, चंद्रमा दास महाराज, मोती नाथ महाराज, महावीर ज्योति महाराज, मुक्तिनाथ महाराज, पंचम नाथ महाराज के साथ अनेक संत एवं भक्त सेवक मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-