जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान "मेरा पहला वोट, देश के लिए" के तहत प्रदेश में जो पहली बार युवा वर्ग मतदान देगा उनको जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में इग्नू अध्ययन केन्द्र 23150 पर आज 6 मार्च 2024 को एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया ने बताया कि मेरा पहला वोट देश के लिए सिर्फ एक अभियान से कही अधिक है। यह देशभक्ति की भावना है, जिम्मेदारी का आह्वान है और अपने देश के भाग्य का निर्माता बनने का एक मौका है। उन्होनें समस्त युवा वर्ग से अपील की है कि आंदोलन में शामिल हो तथा देश के लिए एक नया अध्याय लिखें।
जागरूकता अभियान का आयोजन इग्नू अध्ययन केन्द्र 23150 पर किया गया जिसमें संसथान एवं इग्नू के मिलाकर 250 विद्यार्थी मौजूद थे। समस्त विद्यार्थियों को भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही इस मुहिम से जुडने के लिए शपथ दिलवाकर प्रोत्साहित किया।
डॉ. राममूर्ति मीना, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और वोट की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए समस्त विद्यार्थियों को मतदान में हिस्सा लेने पर जोर दिया। डॉ. पवन कुमार, सहायक कुलसचिव ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान एक विशेष पहल है, उन्होने कहा कि इस अभियान का हिस्सा बने तथा दूसरों को भी इस मुहिम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करे। जागरूकता अभियान में अध्ययन केंद्र के समन्वयक तथा समस्त स्टाफ ने हिस्सा लिया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-