जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
करौली (संस्कार सृजन) करौली जिले में आरसीएससीई,इनाया फाउंडेशन एवं आरएचआई मग्नेसिटा द्वारा "समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो" कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय करौली एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हिंडौन, महात्मा गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडरायल, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मासलपुर, महात्मा गांधी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री महावीर जी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नारोली डांग में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में इनाया फाउंडेशन के टीम मेंबर रोहित शर्मा, योगेन्द्र कुमार, अर्पण भट्ट, वर्षा द्वारा गुड टच- बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पोस्को एक्ट 2012 और बालिका सुरक्षा हेल्पलाइन की जानकारी दी गयी ।
इस दौरान जिन छात्राओं ने जवाब दिया उन्हें जीटीबीटी मेडल,ट्रोफी इत्यादि पुरस्कार स्वरूप प्रदान कर आरएचआई के द्वारा सम्मानित किया गया।
इनाया फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी कार्यक्रम 'गुड-टच बैड- टच, जीटी बीटी, समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो' के माध्यम से बच्चों को सही व गलत स्पर्श के बारे में समझाया जा रहा है। क्योंकि 'समझेंगे बच्चे तभी तो अपने हक के लिए लड़ेंगे बच्चे' जिसे नाम दिया गया 'गुड - टच, बैड- टच, समझ स्पर्शं की चुप्पी तोड़ो'।
विभिन्न स्कूलों में एवं कई गांवों में जाकर छात्राओं को सही व गलत स्पर्शं की जानकारी दी गई | साथ ही आम लोगों को भी जागृत करने के प्रयास किए गए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सावित्री मीना, प्रधानाचार्या सीमा जादौन एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-