जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) कल 220 केवी चौमूँ जीएसएस में मरम्मत का कार्य होने के कारण इससे जुड़े 33 केवी फीडर-उदयपुरिया, हाथनौदा, सामोद, मोरीजा, वीर हनुमानजी का रास्ता तथा इनसे जुड़े 33/11 केवी जीएसएस-उदयपुरिया, हाड़ौता, हाथनौदा, नाँगलभरड़ा, अमरपुरा, सामोद, बाँसा, मोरीजा, वीर हनुमानजी का रास्ता की विद्युत आपूर्ति सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बन्द रहेगी।
इसी प्रकार 132 केवी जाटावाली जीएसएस में मरम्मत का कार्य होने के कारण इससे जुड़े 33 केवी फीडर-रूण्डल, कानपुरा, जाटावाली, चीथवाड़ी, श्यामधणी, यूनिक ऑटो फोर्स तथा इनसे जुड़े 33/11 केवी जीएसएस-रूण्डल, कानपुरा, मानपुरा, जाटावाली, चीथवाड़ी, बीएसएफ (BSF), बिलौंची की विद्युत आपूर्ति सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक बन्द रहेगी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-