जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर एबीएसटी लेखाशास्त्र व व्यवसायिक सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित अन्त राष्ट्रीय सेमिनार ICIRP 2024 के अंतर्गत स्थानीय राधा बाग चौमूं निवासी डॉक्टर एस. डी. झालानी पुत्र सीताराम झालानी कार्यरत एस. एस. जी. पारीक पी.जी. गर्ल्स कॉलेज चौमूं को वाणिज्य संकाय में योगदान के लिए आउटगोइंग एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्किल विश्वविधालय दिल्ली के कुलपति प्रो. ए. के. नागावत, विशिष्ट अतिथि बरकतुल्ला, विश्वविधालय भोपाल के कुलपति प्रो एस. के. खटीक, श्री श्याम अग्रवाल प्रेसिडेंट कंपनी सचिव ICSI North India उपमन्युसिंह, प्रांतीय मंत्री ABVP प्रो. नवीन माथुर राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर थे । कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो.अशोक अग्रवाल डीन वाणिज्य संकाय राजस्थान विश्वविद्यालय थे ।
एस डी झालानी विगत 30 से अधिक वर्षों से वाणिज्य शिक्षा की अंतर्गत योगदान दे रहे हैं। डॉक्टर एस डी झालानी ICAI, ICSI ICMAI से भी जुड़े हुए हैं | ये वाणिज्य शिक्षा की अनेक पुस्तकों के लेखक व इन्होंने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अनेक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-