जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) राजनीतिक दलों को मिले इलेक्टोरल बॉण्ड की सूची जारी नहीं करने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से चौपड़ बाजार स्थित एसबीआई की स्थानीय शाखा के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिहाग ने बताया कि एसबीआई बैंक सार्वजनिक संस्था होते हुए भी एक पार्टी विशेष के लिए काम कर रही है जो भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करेंगी तथा कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को देश भर में जनता के बीच लेकर जायेगी ।
इस अवसर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिता गिठाला, जिला सचिव बनवारी भास्कर, जिला महासचिव कुलदीप ढाका, पालिका उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी बनवारी पांडे, रविकांत तिवाड़ी, धर्मेंद्र गठाला, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सत्यनारायण सैनी, शहर मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, हरफूल गोदारा, चांद खां, शायर सिंह शेखावत, शुभकरण बिवाल, सज्जन हाफास, दीपक पांडे, बीरबल पीटीआई, रवि राड, रोहिताश्व नेहरा, रितिक पांडे, इदरीस खींरवा, सुरेन्द्र मील मंडल अध्यक्ष शब्बीर नारू, अकरम जाटू, मुस्तफा लुहार, पूर्व पार्षद असलम काजी,अयुब काजी, आदिल काजी खींरवा, लालचंद झाझोटिया, संजय सैन, विमल सोनी, अरूण सैनी, कमल व्यास आदि मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-