जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
लक्षमनगढ (संस्कार सृजन) देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की 127वीं पुण्यतिथि पर 10 मार्च को प्रातः 9.15 बजे सीकर के राधाकिशनपुरा स्थित सीआर मैना मैरिज गार्डन में आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, मातृशक्ति वंदन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का राष्ट्रीय राजमार्ग सेठों की कोठी स्थित फुले बिग्रेड के स्थानीय कार्यालय प्रगति स्टील पर पोस्टर का विमोचन किया गया।
यह जानकारी देते हुए फुले बिग्रेड यूथ जिला अध्यक्ष मनोज राकसिया ने बताया कि इस अवसर पर फुले बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी, सीकर संभाग प्रभारी नरेश मिटावा, सीकर सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल गार्ड, पार्षद प्रतिनिधि शंकर सांखला, फुले बिग्रेड के लक्षमनगढ विधानसभा अध्यक्ष विनोद सांखला, फुले बिग्रेड के सदस्य सुरेश कटारिया, ताराचंद बगडी भागचंद सांखला, भंवरलाल सांखला, मदनलाल सांखला, विकास टांक, विक्रम जाजम, प्रदीप सांखला, हितेश सांखला,नीतू सांखला आदि मौजूद रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-