समाजसेवी सन्नी गोठवाल ने किया अनजान महिला के लिये रक्तदान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

दौसा (संस्कार सृजन) एक तरफ जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिना किसी स्वार्थ के, बिना किसी जान पहचान केजरूरतमंद लोगों के लिए स्वेच्छा से उनकी जान बचाने के लिए दिन-रात भाग दौड़ करके अपना खून दान करके मानवता का फर्ज निभा रहा है सन्नी गोठवाल । 

जी हाँ ! नयागांव श्रीरामचंद्रपुरा पचवारा निवासी मोतीलाल उर्फ सन्नी गोठवाल के पास एक अनजान व्यक्ति का फोन आया और बताया कि एक पीडित महिला केसंती देवी को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है, जो रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय दौसा में भर्ती है। डॉक्टर टीम ने पीड़ित महिला केसंती देवी मीना की बच्चेदानी में गांठ का ओपरेशन करने से पहले पीडिता केसंती देवी के शरीर में दो यूनिट खून की कमी बताई है | एक यूनिट घर के सदस्य से ब्लड डोनेट करवा दिया है और दूसरे ब्लड यूनिट की व्यवस्था नहीं हो पा रही है | ब्लड बैंक में सेम बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप नहीं होने  के कारण परेशानी हो रही है।

उसके बाद ब्लड बैंक कर्मचारियों के पास फोन करके अवगत कराया तो बताया कि ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव सेम ब्लड ग्रुप नहीं है मेरा बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है तो मैं भी ब्लड डोनेट करने के लिए काफी उत्साहित था | उसके बाद मैंने मदद करने के लिए गांव से 40 किलोमीटर दूर रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय दौसा पहुंचकर पीड़ित महिला के लिए बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया।

पिडिता के परिवारजनों ने सन्नी गोठवाल का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस भीड़ भरी दुनिया में ऐसे कम ही लोग देखने को मिलते हैं जो निस्वार्थ सेवा का जज्बा रखते हुए इंसानियत धर्म निभा रहे हैं। सहयोगी साथी भरत शास्त्री धरणवास, सुनिल, अन्नु कुमारी, संजना आदि मौजूद रहे।

टीम मानव सेवा फाउंडेशन ग्रुप के संचालक मोतीलाल उर्फ रक्तदाता गोठवाल ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र में सेवा की शुरुआत वर्ष 2014 महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर से हुई | एक दिन निजी काम से महावीर कैंसर हॉस्पिटल जयपुर की तरफ जाना हुआ तो देखा एक लाचार परिवार दौसा निवासी कैंसर महामारी से जूझ रहा था | आए दिन केंसर पेसेंट के शरीर में ब्लड चढ़ रहा था | उसके घर वाले एक-एक करके ब्लड डोनेट कर चुके थे। उनकी दुख भरी दास्तां सुनकर मैं खुद भावुक हो गया | मेरे मन काफी घबराहट हो रही थी ब्लड डोनेट करने के बारे में मुझे बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी | घर वालों का डर भी सता रहा था लेकिन हिम्मत रखकर आखिरकार मैंने ब्लड डोनेट करने की ठान‌ ली और जीवन का पहली बार रक्तदान का कार्य संपन्न हुआ | रक्तदान करने के बाद मेरे अंदर जो रक्तदान के प्रति जो भय था वो दूर हो गया मदद करने के बाद मुझे बहुत खुशी हुई। 

यह सब बातें मैंने मेरे करीबी दोस्त भरत शास्त्री धरणवास को बताया हम दोनों ने ठान लिया तब से युवाओं की टीम बनाकर राजस्थान सभी जिले से टीम के साथियों को जोड़कर 500 के लगभग साथी हमारी टीम में निरंतर सेवा दे रहे हैं। रक्तदाता सन्नी गोठवाल ने जीवन का 47 वीं बार बल्ड डोनेट किया ।  लक्ष्य यही है कि  जब तक शरीर में सांस रहेगी तब तक ब्लड डोनेट का कार्य करता रहूंगा। 

मानव सेवा फाउंडेशन ग्रुप के सभी सदस्य रक्तदान के क्षेत्र में सेवा देते हुए हजारों लोगों की जान बचा चुके हैं। रक्त दान के प्रति को लोगों को  शिविर, सार्वजनिक मंचों के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास कर रहे हैं और काफी लोग  रक्तदान के प्रति जागरूक भी हो गये है और साथ ही लंपी महामारी के समय सैकड़ो गौ माताओं की जान बचाने के कार्य के साथ-साथ गौ माताओं को सही समय पर दवाई पानी चारा और इलाज का भी कार्य किया गया।  टीम के सभी साथियों के द्वारा मानव सेवा के साथ-साथ गौ सेवा ,पशु -पक्षी सेवा और सामाजिक कार्य में भागीदारी निभा रहे हैं।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments