जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
भवानीमंडी (संस्कार सृजन) ब्लॉक भवानीमंडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूलिया में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रधानाचार्य गंगाप्रसाद गुदराशिया के मार्गदर्शन व वरिष्ठ अध्यापिका विज्ञान ऋतु श्री महावर के सानिध्य में मनाया। विद्यार्थियों ने विज्ञान के चार्ट बनाए जिसमें श्वसन तंत्र ,स्वच्छता अभियान पर आधारित चित्र, पुष्प के विभिन्न भाग के चित्र आदि चार्ट बनाए जिन्हें रंग भरकर सजाए गए।
विज्ञान दिवस पर ऋतु श्री महावर ने विद्यार्थियों को बताया कि 28 फरवरी को हम प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाते हैं। 1986 में आज के दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस घोषित किया था। इस दिन सी वी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की घोषणा की थी। इस खोज की स्मृति में साल 1987 में 28 फरवरी को नेशनल साइंस डे मनाए जाने का निर्णय लिया था। उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
शिक्षक राजेश कुमार शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है और विद्यार्थियों को विज्ञान को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करना है। जिया प्रजापति कक्षा 6 द्वारा पुष्प के विभिन्न भागों पर आधारित चार्ट को प्रथम स्थान मिला। विज्ञान दिवस पर प्रधानाचार्य गंगाप्रसाद गुदराशिया, वरिष्ठ अध्यापिका ऋतु श्री महावर, शिक्षक राजेश कुमार शर्मा, देवी सिंह नागर, अध्यापिका प्रीतिबाला जैन, गरिमा गौतम मौजूद रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-





