जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
झुंझुनूं (संस्कार सृजन) भगवान श्री रामलला को श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण देने के लिए अयोध्या के लिए प्रस्थान किया गया । संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज के सानिध्य में भक्त राकेश महाराज (महंत श्री चमत्कार बालाजी धाम) निमंत्रण पत्र भगवान श्री गणेश का वैदिक पूजन कर भगवान गणेश जी को समर्पित कर, पंचदेवों का पूजन कर 11 भगवा ध्वज एवं डीजे के साथ पदयात्रा करते हुए अयोध्या यात्रा की शुरुआत की ।
भाजपा वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, पतंजलि योगपीठ के प्रमोद बलौदा, राजेंद्र झेरली वाला (वरिष्ठ पत्रकार संपादक) शेखर सोनी, विकास सैनी, सुभाष सोनी, अजय सोनी, सुरेश जांगिड़ नवनिर्मित भगवान राम मंदिर में जाकर भगवान को भी आमंत्रित करेंगे।बालाजी महाराज का विधिपूर्वक पूजन आरती हनुमान चालीसा पाठ के बाद प्रमोद महरिया, मुन्ना लाल महिचा, शेखर सोनी, सुरेश जांगिड़, विष्णु राव, जगदीश हालिया सहित् अनेक माता माता बहने शामिल हुए | सभी को पुष्प वर्षा करते हुए नाचते गाते हुए विदा किया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-