जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
रतननगर (संस्कार सृजन) कस्बे की महिका पंवार सीएस बन गई। आज आए रिजल्ट में उसने फाइनल क्लियर कर लिया। महिका पंवार कस्बे के व्याख्याता रहे स्व. सत्यनारायण पंवार की सुपौत्री एवं दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार जगदीश पंवार के अनुज देवेश पंवार की सुपुत्री है।
देवेश पंवार परिवार सहित दिल्ली रहते हैं। महिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से बीकॉम करने के पश्चात दिल्ली से ही सीएस किया है। देवेश पंवार स्वयं एमबीए, सीए(इंटर) हैं और जिन्दल ग्रुप में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि इनके परिवार में लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, डॉक्टर, प्रोफेसर, इन्जीनियर, बैंक मैनेजर रहे हैं तथा लड़कियां भी उच्च शिक्षा में अव्वल हैं। बैजनाथ पंवार का नाम साहित्य के क्षेत्र में विख्यात है। राजस्थान के तीन विश्वविद्यालयों तथा बोर्ड की कक्षाओं में पाठ्यपुस्तकों में उनकी कहानियां पढ़ाई जाती है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-