जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम आलीसर बस स्टैंड के पास स्थित बाबा भूधरदास महाराज की तपोस्थली पर 5 मार्च को महंत गंगा दास महाराज के सानिध्य में होने वाले 49 वें एकदिवसीय वार्षिक मेले व श्री राम पंचकुंडीय यज्ञ की तैयारियां को लेकर सरपंच प्रभु नारायण यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की बैठक कर अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई।
सरपंच प्रभु नारायण यादव ने बताया कि मेले को लेकर स्वयंसेवकों व मेला समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा यज्ञ स्थल, पटवा बाजार, बाबा की तपोस्थली, मंदिर परिसर, बस स्टैंड आदि स्थानों पर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।
मेला समिति कोषाध्यक्ष विष्णु दत्त जांगिड़, राधेश्याम शर्मा, बलदेव शर्मा, श्रवण बूरा आदि ने बताया कि 4 मार्च को सांयकाल 3 बजे गांव के मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली जाएगी और रात्रि को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । साथ ही 5 मार्च को सवेरे 8 बजे से श्रीराम पंचकुंडीय यज्ञ का शुभारंभ होगा और शाम 5 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इसके अलावा भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
मेले को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा आसपास के गांवों में जाकर जनसंपर्क कर मेले में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मेला समिति के सदस्य राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 5 मार्च को मेले के अवसर पर पंचायत क्षेत्र के कृषि कुएं व बोरिंग 49 साल से किसान बंद रखते आए हैं।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-





