जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) श्री गीतागोपाल नाट्यकला संस्थान चौमूं के तत्वावधान में विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमूं में प्रधानाचार्य सुमन शर्मा की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में 14 फरवरी बसंत पंचमी को आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता के बच्चों को सम्मानित किया गया ।
चित्रकला प्रतियोगिता का विषय भारतीय कला और संरक्षण रखा गया था । प्रथम पुरस्कार प्रियांशी कुमावत, द्वितीय पुरस्कार निशा सैनी, तृतीय पुरस्कार टिना जलूथरिया, पारुल शर्मा व सांत्वना पुरस्कार सिमरन बानो, तनिष्का सैन, साक्षी प्रजापत, समरिन बानो, कोमल कुमावत को दिया गया।
विद्यालय कि प्राचार्य सुमन शर्मा, इंचार्ज लक्ष्मी मीणा, संस्थान के अध्यक्ष रंगमंच कलाकार सुनील सोगण व सचिव घनश्याम जांगिड़ के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। रंगमंच कलाकार सुनील सोगण ने बताया की कला का संरक्षण करना बहुत जरूरी है कला हमें संस्कृति से जोड़ी रखती है । विद्यार्थियों को कला के प्रति जागरूक करना चाहिए। संस्थान के सचिव घनश्याम जांगिड़ ने कला के महत्व के ऊपर प्रकाश डाला |
इस सुंदर अवसर पर लक्ष्मी मीणा, सविता सैनी, रामावतार सैनी, काशीनाथ शर्मा, भरत सिंह, केदारमल कुमावत, हीरालाल कुलदीप, सुरेश सैनी, रमेश कुमार सैनी, अर्चना, मीनू मित्तल, चंचल सैनी, कलावती चतुर्वेदी, प्रियांशु, बिंदु सैनी, सरोज,अनीता महरिया व विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.
बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !
हमसे जुड़े :-






