मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की सप्तम बैठक हुई सम्पन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लखनऊ (संस्कार सृजन) मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 की शीर्ष समिति की सप्तम बैठक आयोजित हुई।

न्यूज ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) के अनुसार अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रयागराज में एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, मार्गों के चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, सौन्दर्यीकरण, समस्त घाटों और रिवर फ्रन्ट रोड्स व बन्धा चौड़ीकरण, सीवरेज आदि के कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये जायें।

उन्होंने कहा कि बारिश से पहले घाटों पर कराये जा रहे कार्यों को पूर्ण करा लिया जाये। घाटों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाया जाए, जिससे महाकुंभ में आने वाले दिव्यांगजन जनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिन स्वीकृत परियोजनाओं का कार्य अभी तक आरम्भ नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र शुरू कराने तथा समय-सारणी से पीछे चले वाले कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिये।

अयोध्या की तर्ज पर प्रयागराज महाकुंभ में बेहतर कार्य कराये जायें। महाकुंभ के लिए एक टैग लाइन बनायी जाये और एक कैंपन शुरु कर आम नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। महाकुंभ को लेकर लोगों में उत्साह होना चाहिये।

बैठक में 9 विभागों की 444.96 करोड़ रुपये लागत की 22 परियोजनाओं को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसमें उ.प्र. राज्य सेतु निगम, उ.प्र.जल निगम व पर्यटन विभाग की 1-1, नगर निगम व उ.प्र. पावर कारपोरेशन की 2-2, सी.एण्ड डी.एस. व प्रयागराज मेला प्राधिकरण की 3-3, लोक निर्माण विभाग की 4 तथा प्रयागराज विकास प्राधिकरण की 5 परियोजनायें शामिल हैं।

इन परियोजनाओं में बेगम बाजार-भगवतपुर मार्ग पर एयरपोर्ट के समीप सम्पार सं.-3ए पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण, शहर के वार्डों के आन्तरिक क्षेत्रों में सड़क एवं जल निकासी, मार्गों के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, इंटरलाॅकिंग द्वारा सड़क का सुधार, यशलोक हाॅस्पिटल से बालसन चैराहा तक सड़क पटरी सुधार, घाटों का सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, शहर में 3 स्थलों (मधवापुर सब्जी मण्डी, बक्शी बांध एवं जीटी जवाहर चैराहों) पर वेंडिंग जोन की स्थापना, अदावां चैराहे पर वाल्मीकि जी तथा लेप्रोसी चैराहा पर ब्रम्हा जी की मूर्ति की स्थापना का कार्य प्रमुख रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त अनुमोदित परियोजनाओं से बस शल्टर का निर्माण, आटोमैटिक एलईडी स्ट्रीट लाइट, विज्ञापन पैनल व साइनेज की स्थापना, विद्युत लाइनों के भूमिगत, शास्त्री ब्रिज, इलाहाबाद किले की दीवार पर फसाड लाइटिंग आदि कार्य कराये जायेंगे।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव लोक निर्माण  अजय चैहान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा  पार्थ सारथी सेन शर्मा, मेला अधिकारी  विजय किरन आनंद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे ।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments