राजस्थान को मॉडल औद्योगिक स्टेट बनाना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य:उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की अध्यक्षता में सोमवार को उद्योग भवन में विभाग व उसके अधीनस्थ विभाग, बोर्ड, निगम के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मंत्री राठौड़ ने सभी अधिकारियों से विभाग के कार्यों का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि हम सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि हम सब टीमभावना के साथ कार्य करते हुए राजस्थान को “मॉडल औद्योगिक स्टेट” के रूप में स्थापित करें। इसके लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करने की पॉलिसी का निर्माण किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में देश-विदेश से निवेश करने वाले निवेशक हमारे लिए वीआईपी हैं। विभाग द्वारा उनकी हरसंभव मदद की जायेगी। श्री राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गुजरात में आयोजित होने वाले वाइब्रेंट गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में इस तरह का आयोजन करने हेतु कार्ययोजना बनाई जाए। 

राठौड़ ने कहा कि रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में स्टार्टअप की विशेष भूमिका हो सकती है, इसके लिए युवाओं को ध्यान में रखकर फंडिंग योजना पर ध्यान दिया जाए तथा उन्हे प्रोत्साहित किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष औद्योगिक योजनाओं का लाभ समन्वय बनाकर प्रदेश के विभिन्न श्रेणी के उद्यमियों को दिया जाना सुनिश्चित करें। 

मंत्री राठौड़ ने रीको के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करते समय उसकी उपयोगिता, कार्य गुणवत्ता, समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाये ताकि उनमे अतिशीघ्र उद्योग स्थापित हों व प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नवीन अवसर मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा व इसके लिए विशेषज्ञता के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के राज्य सरकार के संकल्प की क्रियान्विति में उद्योग विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है। 

राठौड़ ने निर्देश दिया कि निवेश के दौरान उसके रेवेन्यू मॉडल का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, ताकि निवेश की उत्पादकता में इजाफा हो। उन्होने निर्देशित किया की वन स्टॉप सेंटर को और अधिक सरल बनाया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जाये ताकि धरातल पर परिवर्तन नजर आए। 

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि 100 दिवसीय कार्य योजना में दोहराव से बचा जाये व उसके लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु योजना के अनुरूप कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यों को पूर्णनिष्ठा, ईमानदारी से पूरा करें। उन्होने निर्देश दिया कि फाइलों का निस्तारण तय समयावधि में किया जाये।
 
इस दौरान बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की विशिष्ठ शासन सचिव नेहा गिरी, रीको के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता, आरएफसी के एमडी राजेश कुमार मीणा, आरएचडीसी की प्रबंध निदेशक मनीषा अरोड़ा, बीआईपी की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी खेमका सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments