श्रद्धा के साथ जो व्यक्ति कथा सुनता है उसे भगवान के दर्शन का लाभ मिलता हैं - राधाकृष्ण महाराज

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

लक्ष्मणगढ़ (संस्कार सृजन) गोवत्स राधाकृष्ण महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति श्रद्धा के साथ श्रीमद् भागवत कथा को सुनता ऐसे व्यक्ति को भगवान के दर्शन का लाभ मिलता हैं। तथा भगवान की लीलाओं का अनुभव होता है। महाराज यहां रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को कथा के प्रसंग सुना रहे थे । महाराज ने श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन परीक्षित जन्म, कलयुग के आगमन कथा, सुखदेव जी का कथा में आगमन की कथा के प्रसंग सुनाया।  

उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में जो रूचि रखता है । उसके सभी कार्य होते हैं तथा पुण्य को प्राप्त करता है। उन्होंने कहा दूसरे में दोष व गलती देखने में व्यक्ति अपना समय खराब नहीं करें उसका हिसाब किताब करने के लिए भगवान है । उन्होंने कहा कि व्यक्ति के दुःख,दर्द व संताप आदि  भगवान की कथा से ही दूर हो सकते है। महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा की महिमा दिन प्रतिदिन  बढ़ जायेगी और यह बढ़ोतरी वक्ताओं के कारण नहीं बल्कि कथा के गुणों के कारण बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति के बिना व्यक्ति का कल्याण नहीं हो सकता। महाराज ने कहा कि धर्म सोशल मीडिया के बल पर नहीं आचरण के दम पर बढ़ेगा उन्होंने कहा हिंदुत्व व सनातन से प्रेम करने वाले हाथ पर मौली बांधें, माथे पर तिलक व शिखा रखना शुरू करें साथ ही पूर्वजों के संस्कारों का अपनाएं व अनुसरण करें।

महाराज ने कहा  कई बार व्यक्ति को भ्रम हो जाता है कि उनकी बदौलत ही काम होते है ऐसा सोचने वालें व्यक्ति का यह अज्ञान ही है । जबकि सारे काज ठाकुर जी करते हैं। कथा के प्रारंभ में  महाराज ने आचार्य नटवरलाल जोशी, पुरूषोत्तम मिश्रा, रामस्वरूप सोमानी, पवन गोयनका, पृथ्वीराज गौड़ रामगढ़ शेखावाटी, महावीर प्रसाद डूंगरगढ़, रामगोपाल सीकर, भंवरलाल गार्ड सीकर, अनिल बागड़ी, महेश बागड़ी, प्रेमप्रकाश बागड़ी, सीताराम सरदारशहर, रवि सैनी नवलगढ़, रतनलाल चिरानिया, नरोत्तम हुडीलवाला, दामोदर मंगलहारा, फुलचंद राकसिया, पूरणमल राकसिया, अर्जुन लाल वर्मा, बनवारी लाल शर्मा, गजाधर बादूसरिया, ओमप्रकाश शर्मा बादूसर आदि को दुपट्टा पहनाकर आशीर्वाद दिया। सरयू बांध कोट साध्वी डॉ योगश्री सहित संतों का सानिध्य का भी श्रद्धालु भक्तों को सानिध्य मिला।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments