ग्राम जालिम सिंह का बास स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में आयोजित हुआ मटकी फोड़ मक्खन चोर कार्यक्रम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत सान्दसंर के ग्राम जालिम सिंह का बास के स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में श्री श्री 1008 कैलाश नाथ व सम्राट वैरागी संत मटकी फोड़ मक्खन चोर के कार्यक्रम का आयोजन किया | इस कार्यक्रम सायं 7: 30 बजे सद्गुरुदेव श्री 1008 गुलाब नाथ जी महाराज को बड़ी धूमधाम के साथ ग्राम जालिम सिंह का की ग्राम जनता ने भजनो के पंडाल में लाया गया ।

इस कार्यक्रम में आचार्य पंडित महेश शास्त्री ने बताया कि सद् गुरुदेव 1008 श्री कैलाश नाथ जी के सानिध्य में यह भजनों का कार्यक्रम आयोजन हुआ । कार्यक्रम में मयंक अग्रवाल के सानिध्य में आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम शुरुआत में मां शारदा व श्री कृष्ण भगवान प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  इस कार्यक्रम की 1008 श्री गुलाबचंद नाथ जी महाराज के द्वारा के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ,..... बिनजारिये  हंस - हंस  बोल बाता थारी रह ज्यासी, कान्हा की दीवानी बन जाऊंगी ऐसे भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झुमने में मजबूर कर दिया ।     

पंडिताचार्य महेश शास्त्री कि इस कार्यक्रम में अहम भूमिका आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया । पंडित आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम जालिम सिंह का बास की ग्राम जनता व दूर -दराज अलग-अलग क्षेत्र से ई ग्राम जनता श्रद्धालुओ का  में तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं ।  

इस कार्यक्रम में चौमूं नगर परिषद सभापति विष्णु कुमार सैनी, भाजपा जयपुर जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा, छुट्टन यादव, डॉक्टर शिखा मील, विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा नेता शंकर गोरा, प्रोफेसर सी बी यादव, रूक्ष्मणी कुमारी , ओम प्रकाश बुरी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव, भामाशाह मातादीन अग्रवाल, भामाशाह सुरेश  मित्तल, भामाशाह बाबूलाल  चोरिया, भामाशाह रामलाल  शेरावत, राजेन्द्र शेरावत, भींवा राम बागड़ा, महेश यादव वार्ड पार्षद , श्रवण यादव वार्ड पार्षद चौमूं , कार्यक्रम के मुख्य भूमिका निभाने वाले अटल जी मेठी की निगरानी में, राजेन्द्र जी गुलिया (फौजी) इनकी मेहनत से साथी मुकेश जी बागड़ा, गांव के सभी युवा वर्ग ने बहुत मेहनत से ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया।

भामाशाह दीपक सैनी सत्यम प्रिंटर्स वालों ने भी प्रचार -प्रसार किया । इस कार्यक्रम में सुरेश  गोदारा, बजरंग दल के लीडर सहित गोविंदगढ़ थाना अधिकारी व पुलिसकर्मी मैं जाता सहित इस कार्यक्रम शांति बनाए रखने के लिए पूरा सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में आसपास के सभी श्रद्धालु ग्राम जनता उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments