UEM जयपुर में शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए जॉब फेयर का हुआ आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (उत्तरी क्षेत्र) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार व यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट,(यूईएम), जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में यूईएम, जयपुर कैंपस में राजस्थान के सबसे बड़े प्लेसमेंट (जॉब) शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए जॉब फेयर 2023 (रोजगार शिविर) का माँ सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप  प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

कार्यक्रम में राजस्थान चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FICCI , राजस्थान) के सेक्रेटरी व अध्यक्ष- नियोक्ता संघ राजस्थान- एन के जैन, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के निदेशक- डॉ एस के मेहता, सहायक निदेशक- मानस खवास , यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर- प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी , रजिस्ट्रार- डॉ प्रदीप कुमार शर्मा, प्लेसमेंट विभाग के अनीश विश्वनाथ, शंकर सिंह, राजा सरकार, सचिन पांडेय, नेहा कुमारी, अनुज सेठी, डॉ उमेश गुरनानी आदि शामिल हुए।  शिक्षुता प्रशिक्षण (रोजगार मेले) में कुल 51 मल्टीनेशनल कंपनियां शामिल हो रही है साथ ही साथ अनेको राज्यों के लगभग 3500 से ज्यादा विद्यार्थीयों ने रजिस्ट्रेशन किया है। आज लगभग 844 विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार में शामिल हुए है। 

यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने जानकारी दी कि शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड -भारत सरकार विद्यार्थिओं को ट्रेनिंग उपलब्ध करवाने के साथ साथ अच्छे रोजगार के अवसर उपलब्ध करने में मदद कर रहा है, बोर्ड अनेकों नियोक्ताओं के सहयोग से ट्रेनिंग के अवसर दिलाने में मदद कर रहा है और नियोक्ता ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवार को अच्छा स्टाइपंड उपलब्ध करवा रहे है। डॉ चटर्जी ने कहा कि ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले 80% से ज्यादा विद्यार्थी उन्ही कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर लेते है। रजिस्ट्रार डॉ प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि यू ई एम अपने विद्यार्थियों की ही नहीं अपितु पुरे देश भर के विद्यार्थियों के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।   

एन के जैन ने जॉब फेयर नाम को लेकर व्याख्या दी। जैन ने बताया की नियोक्ता द्वारा विद्यार्थी को "ज्वाइन अवर बिज़नेस"  (JOB ) और उम्मीदवार के लिए "फर्स्ट एप्लिकेंट इन रिक्रूटमेंट " (FAIR)। उन्होंने एचआर कंपनियों को यह विचार करने का सुझाव दिया कि उम्मीदवार पहली बार आवेदन कर रहे हैं और उन्हें सभी को सर्वोत्तम अवसर प्रदान करने पर विचार करना चाहिए।

राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड (उत्तरी क्षेत्र) शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक डॉ एस के मेहता ने बताया की 1 साल की ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थी को अनेको टॉप कंपनियों में नौकरी के अवसर प्राप्त होते है जिसमे विद्यार्थी को अच्छी सैलरी भी मिलती है।  निदेशक मानस खवास ने बताया की विभाग पुरे देश में काम करता है जिसका राजस्थान में जयपुर के रूम न. 10, महिला आईटीआई के सामने, बनीपार्क जयपुर में भी ऑफिस है और इसकी वेबसाइट www.boatnr.org व www.mhrdnats.gov.in है, जिस पर अधिक जानकारी के लिए लॉगिन कर सकते है।  

यूनिवर्सिटी उप निदेशक परियोजना- संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की शिक्षुता प्रशिक्षण के लिए जॉब फेयर 2023 (रोजगार शिविर) में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/फार्मास्यूटिकल्स/सामान्य स्ट्रीम जैसे बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम, बीबीए, बीसीए इत्यादि में स्नातक/तकनीशियन अपरेंटिस के रूप में स्नातक/तकनीकी अपरेंटिस के रूप में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, जम्मू एंड कश्मीर आदि राज्यों के वर्ष 2020, 2021, 2022 व 2023 के उत्तीर्ण पात्र विद्यार्थी शामिल हुए । 

उपरोक्त राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) में भाग लेने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों, जैसे हिन्दुस्थान जिंक, NBC बिअरिंग, हावेल्स इंडिया, नितिन स्पिनर्स, JCB इंडिया, एच जी इंफ़्रा, बॉश लिमिटेड, बिरला कारपोरेशन, जे के सीमेंट, श्रीराम जनरल इंस्युरेन्स, गिरनार केयर प्राइवेट लिमिटेड, जॉयसन आनंद अभिषेक सेफ्टी प्रा. लिमिटेड, पिनेकल इन्फोटेक सॉल्यूशंस, सेंट गोबेन, भगवती प्रोडक्ट, एसके फाइनेंस लिमिटेड, अपैक्स हॉस्पिटल, जॉयसन आनंद मोबिलिटी प्रा.  लिमिटेड, आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।  शिक्षुता प्रशिक्षण, रोजगार मेले में यूनिवर्सिटी के अनेको विभागों के प्रमुख, प्रोफेसर्स, स्टाफ सदस्यों के साथ प्लेसमेंट विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।  

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments