अवैध मीट फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन,दुर्गंध से ग्रामीण परेशान

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) आमेर के मानपुरा माचैडी स्थित रिको फैक्ट्री एरिया में दो महीने से संचालित फैक्ट्री मीट फैक्ट्री की गतिविधियों को लेकर ग्रामीण परेशान होकर मीट फैक्ट्री यूनिएग्रो फूड इंडस्ट्री के सामने नारेबाजी कर फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग की।


कस्बा स्थित फैक्ट्री में पूर्व पंचायत समिति सदस्य मामराज सिंह गुर्जर, शिवराज सिंह शेखावत के नेतृत्व में ग्रामीण फैक्ट्री के सामने एकत्रित हुए और अवैध चल रही मांस फैक्ट्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यह मांस फैक्ट्री 2 महीना से चल रही है। इससे निकलने वाला गंदे पानी, अपशिष्ट पदार्थ के कारण दुर्गंध फेल रही है। दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। 

ग्रामीणों ने बताया कि प्रदेश की एकमात्र मीट फैक्ट्री संचालित है जो बिना नियमों के जानवर कटवाकर बाहर से मंगवाते हैं और यहां पैकिंग करके दिल्ली के रास्ते से विदेश एक्सपोर्ट के लिए भेजा जा रहा है। इस मांस फैक्ट्री के पास अपेडा लाइसेंस भी नहीं है | बिना अपेडा लाइसेंस से मीट प्रोसेसिंग यूनिट नहीं चला सकते हैं। मांस यूनिट चलाने के लिए दिल्ली अपेडा स्वीकृत अपेडा लाइसेंस होना चाहिए। लेकिन इस यूनिक एग्रो फूड लिमिटेड जयपुर नगर निगम संचालित बूचड़खाने से अवैध रूप से रात्रि को गाड़ीयों में बफेलो छोटे बच्चों का मांस लाकर फैक्ट्री में प्रोसेसिंग का काम किया जाता है।

यहां से आता है :- यूनि एग्रो फूड इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड में यहां जयपुर के मीट सप्लायर ब्यावर, टोंक, नसीराबाद सीकर से छोटी गाड़ियों में मांस भरकर इस फैक्ट्री में लाया जाता है। यहां से मांस का प्रोसेसिंग पैकिंग कर दिल्ली के रास्ते से एक्सपोर्ट के लिए ले जाते हैं। दिल्ली की कंपनी का लेबल लगाकर यहां माल पैकिंग किया जाता है। जिससे राज्य सरकार के राजस्व की भी चोरी की जा रही है।

ग्रामीणों व शिवराज मीणा, मदन गुर्जर, मामराज सिंह गुर्जर ने बताया कि मीट फैक्ट्री को संचालन में चंदवाजी थाना मानपुरा पुलिस चौकी के कर्मचारी अवैध मांस की गाड़ियों को लाकर एस्कॉर्ट लगाकर फैक्ट्री में प्रवेश करवाते हैं ।

ग्रामीणों ने बताया कि चंदवाजी थाना पुलिस व उपखंड अधिकारी आमेर को पूर्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर अवैध मांस फैक्ट्री को बंद करवाने का प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष गिरिराज शर्मा, इकाई अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद अटल, समाजसेवी सूरज्ञान उज्जैनिया, रणवीर सिंह, कृष्णा कुमार मौर्य, गोसेवक अनिल नेगी, राज टेलर, शिवराज मीणा, वार्ड पंच मदन गुर्जर, राजू दुण, मुकेश सिंह शेखावत, विजयराज सिंह शेखावत, मोहित सिंह, रामस्वरूप गुर्जर, बलबीर सिंह, उमाशंकर गुर्जर, वार्ड पंच सीताराम बेनीवाल सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

आमेर उपखंड अधिकारी सरिता शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों का प्रार्थना पत्र एक सप्ताह पहले दिया है। बनाकर मांस फैक्ट्री की गहनता से जांच करवाई जाएगी।

चंदवाजी थाना अधिकारी मनीष कुमार आईपीएस प्रशिक्षु ने बताया कि मानपुरा माचैडी में चल रही मांस फैक्ट्री संचालित है इसकी मुझे जानकारी नहीं है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यूनि एग्रो फूड इंडस्ट्री मानपुरा माचैडी के जनरल मैनेजर अशफाक खान ने बताया कि ग्रामीण फैक्ट्री बंद करवाने का विरोध प्रदर्शन किया है। मांस फैक्ट्री को ट्रायल के लिए चलाए जा रहा है। फैक्ट्री को अपेडा लाइसेंस का प्रोसीजर चल रहा है। अपेडा बिना मांस का निर्यात नहीं कर सकते हैं।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments