श्री गणेश महोत्सव के दौरान सजी बाबा के फलों की झांकी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

दौसा (संस्कार सृजन) श्री पुष्पेश्वर महादेव मंदिर, मारुति कॉलोनी दौसा पर तृतीय श्री विशाल गणेश महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और भक्तों ने नृत्य कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

जलझुलनी एकादशी के पावन अवसर पर गणेश जी महाराज के फलों की झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ऋषभ शर्मा, समाजसेवी राधेश्याम मीणा नांगल बैरसी, विशिष्ट अतिथि एडवोकेट रमेश चंद सैनी कानूनी सलाहकार भागीरथ फूले सेना सेवा समिति रहे।  आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर दुपट्टा भेंटकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। 

मुख्य अतिथि ऋषभ शर्मा ने बताया कि इस तरह के सामाजिक सद्भाव के कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होने चाहिए जिससे आपसी भाईचारा बना रहे।  मुख्य अतिथि राधेश्याम मीणा नांगल बैरसी ने बताया कि गणेश महोत्सव के दौरान आपने जो सुंदर कार्य किया है वह बहुत ही अतुलनीय है धार्मिक आयोजनों का समय-समय पर आयोजन होना चाहिए जिससे प्यार, प्रेम और सद्भाव का वातावरण विकसित हो सके। एडवोकेट रमेश चंद सैनी ने कहा धार्मिक आयोजनों से बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति जानकारी मिलती है और अच्छे संस्कार पैदा होते हैं । 

कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि गणेश जी महाराज की विधि विधान से स्थापना की गई है। 28 सितंबर को विसर्जन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।  कार्यक्रम में कला सुर संगीत संस्थान के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुत दी, जिनमें राष्ट्रीय मिमिक्री कलाकार अशोक खेड़ला ने अपनी मिमिक्री से विभिन्न राजनेताओं विभिन्न जानवरों आवाज निकाल कर सभी का मनोरंजन किया।   गौरव सामनानी ने बताया कि वरिष्ठ कॉमेडियन रामावतार शर्मा, सिंगर दिलीप शर्मा, लक्की गुप्ता और अंशुल खंडेलवाल  आदि ने भी एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी।

महावीर सैनी ने बताया कि गणेश महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे, जिनमें कवि सम्मेलन, फूल बंगला झांकी, छप्पन भोग झांकी, भजन रस गंगा आदि कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के दौरान रक्तदाता रामकेश मीना, सीताराम सैनी, मूलचंद सैनी, नवरतन सैनी, सुनील साहनी,विष्णु खत्री,राधा गोविन्द शर्मा, सत्यनारायण गुप्ता, पीयूष साहनी, हर्ष साहनी, नोरतन सैनी, भगवान सहाय सैनी, भंवर मिस्त्री, संजय खंडेलवाल, सतीश गुप्ता, दीपिका कंवर, बाबूलाल सैनी आदि उपस्थित रहे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments