मीणा समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का 1 अक्टूबर को

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) डोला का बास के बस स्टैंड पर शहीद रामकरण मीणा स्मारक पर रविवार 1 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे से मीणा समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। अध्यापक बाबुलाल मीणा ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में जयपुर जिले क्षेत्र के प्रतिष्ठित व वरिष्ठ जन 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधियों, समाज के भामाशाह व समाजसेवियों का सम्मान, सरकारी व निजी क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी गण, सफल व्यवसायियों का सम्मान, राष्ट्रीय राज्य व जिला स्तरीय चयनित खिलाड़ियों का सम्मान, प्रतिभाशाली विद्यार्थियों कक्षा 5 व 8 वी में ए प्लस ग्रेड कक्षा 10 व 12वी में 80% अंक सन् 2022 -23, गत एक वर्ष में लगे अधिकारी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जा जाएगा।


प्रतिभा सम्मान समारोह में ग्राम पंचायत डोला का बास, मंडा भिण्डा, घिनोई, विमलपुरा, हस्त्रेड़ा में उपस्थित अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की सभी प्रतिभाओं का इस प्रतिभा समारोह में सम्मान किया जाएगा। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा | रक्तदाताओं को वॉटर कैंपर, टी-शर्ट और प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे |

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी होगा आयोजन :-

इस दौरान शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श और जांच शिविर का भी आयोजन किया जाएगा | जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर,ईसीजी और बीएमडी की जांच नि:शुल्क की जाएगी | इस दौरान विशेषज्ञ डॉक्टर अमित मीणा, डॉक्टर निरंजन सिंह, डॉक्टर अंकित गुप्ता, डॉक्टर रवि कुमार और डॉक्टर सुनील कुमार अपनी सेवाएं देंगे |

इस दौरान पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, सीएम मीणा, रूपनारायण मीणा, अध्यक्ष रेनवाल प्रमोद कुमार मीणा, डेयरी अध्यक्ष सतपाल मीणा, गुवारडी महामंत्री कालूराम फौजी, पूर्व अध्यक्ष हरि नारायण यादव,  डेयरी उपाध्यक्ष रामकिशोर मैला, डॉक्टर शिवजी राम यादव, राजेंद्र पटवारी, महिपाल मीणा, प्रभु दयाल मीणा,  लालाराम मीणा, अध्यापक नाहरमल मीना, समाजसेवी बजरंग लाल मीणा, जुगल किशोर मीणा, रामजीलाल ठेकेदार, गोविंद राम मीणा, रामनारायण,  सरवन सब्जी वाला, मदनलाल स्वामी, कन्हैया लाल मीणा, रामस्वरूप यादव, तूफान मीणा, अनिल मीणा सागरमल, ओमप्रकाश मीणा, पूर्व वार्ड पंच सुशील वार्ड, पंच राहुल वर्मा, अंकित मीणा, अमित मीणा, अनिल मीणा, आशीष मीणा, पंकज बागड़ी, विकास मीणा, बैंक मैनेजर भगवान सहाय धासिल, मदनलाल, मोहन यादव, राजू यादव, रवि मीणा, दीपक मीणा, नरेंद्र मीणा, मोंटी मीणा बंटी मीणा आदि व्यक्ति उपस्थित रहे। 

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments