चौमूं हुआ हनुमानमय,डॉक्टर हनुमान बराला के जन्मदिन पर बधाई देने उमडा जन सैलाब

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) दी हेल्पिंग सोसायटी के संरक्षक एवं चौमूं विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के युवा नेता डॉ.हनुमान बराला का जन्मदिन राधास्वामी बाग तिराहे पर हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जन आशीर्वाद समारोह समारोह के रूप में मनाया | जिसमें अपने लाडले को बधाई देने लोगों का जन सैलाब उमडा । इस दौरान चौमूं शहर दिनभर हनुमानमय बना रहा। 


इस मौके पर लोगों ने माल्यार्पण, साफा, किसान हल, शॉल, प्रतीक चिन्ह् भेंट कर एवं मुंह मिट्ठा कराकर उन्हें जन्मदिन की बधाई देकर दीर्घायु की कामना की। साथ ही सैकड़ों मीटर लंबे साफे पहनाकर व किसान का प्रतीक हल भेंट किया। टीम डॉ.हनुमान बराला द्वारा आयोजित जन आशीर्वाद समारोह में बधाई देने आने वालों का सिलसिला बुधवार शाम से शुरु हुआ जो गुरुवार देर रात तक जारी रहा। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक रहे । समारोह में मौजूद माता-बहनों की तारीफ करते हुए कहा कि इन्होंने इस मॉर्डन जमाने में राजस्थान की परंपरागत शान को नहीं छोड़ा है। उन्होंने महिलाओं को शिकायत करते हुए कहा कि आजकल हमारी-माता बहनों ने बोल्डा लगाना छोड़ दिया। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि कभी-कभी कार्यक्रमों में बोल्डा लगाना चाहिए । यह भी महिलाओं की परम्परा की शान है। 8 महीने बाद किसानों की सरकार लाने की जरूरत है। डॉ. हनुमान जनता का सेवक है तो इन पर आशीर्वाद बनाए रखना। 

इस मौके पर राजस्थान के कृषि उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में गिनाया। वहीं राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील, अलवर के पूर्व सांसद डॉ.कर्ण सिंह यादव ने कहा कि बराला परिवार पिछले कई सालों से लोगों की सेवा कर रहा है | अगर अबकी बार डॉ.हनुमान बराला चुनाव में खडे हो तो उनको आप सभी भारी बहुमत के साथ उनको विजयी बनाकर विधायक बनाएं और एक किसान के बेटे को विधायक की सीट पर बैठाएं। उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला। 

इस दौरान पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, नगर परिषद चौमूं के सभापति विष्णु कुमार सैनी, प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव ललित तूनवाल, डॉ.सी.बी.यादव, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील चौपडा, खांगाराम चौधरी, प्रिंस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन कैलाश चौधरी, कालूराम झाझडीया सहित चौमूं व आसपास के गांवों के व्यापारीक संगठनों, चिकित्सालयों व शिक्षण संस्थानों के निदेशकों, चौमूं, आमेर, शाहपुरा, बगरू, जोबनेर, रेनवाल सहित शेखावाटी अंचल के हजारों समर्थकों ने डॉ.हनुमान बराला को समारोह स्थल पर पहुंचकर बधाई दी। इस दौरान डॉ.बराला ने केक काटा तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बधाई देते हुये कहा कि यह दिन प्रतिवर्ष आये और वे आगे बढते जायें। जन्मदिन पर बधाई देने वालों में महिला, पुरूष, वृद्ध, नौजवान, जनप्रतिनिधि, छात्र नेता और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल रहे ।


माता-पिता के वंदन से हुई दिन की शुरूआत :-

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.हनुमान बराला ने अपने माता-पिता को वंदन व स्मरण किया और उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने कचोलिया ग्राम पहुंच तेजाजी के धोक लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान यहां कचोलिया गांव के ग्रामीणों व महिलाओं ने डॉ.हनुमान का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया। इसके बाद वे ग्राम हाडौता स्थित अंजनी हनुमान मंदिर पहुंचे और यहां से किसानों की ट्रेक्टर रैली को रवाना किया। 

पेयजल संकट के समाधान के लिए कर हैं प्रयास :-

डॉ.हनुमान बराला ने कहा कि मैं आपके ही बीच में पैदा होकर जनसेवा की है और एक चिकित्सक के रूप में सेवा देने के साथ सामाजिक कार्यो में भी सहयोग कर रहा हूं। युवाओं के कॅरियर निर्माण के लिए गांव-गांव जाकर युवा संवाद के माध्यम से कॅरियर गाइडेंस का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही आने वाले दिनों युवा संवाद के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं के रोजगार के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश की प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित कर युवाओं रोजगार दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। 

डॉ.बराला ने चौमूं परिक्षेत्र में व्याप्त गंभीर पेयजल समस्या को लेकर भी कहा कि पिछले कई सालों से चौमूं के लिए जल संकट एक बडी समस्या बनी हुई है। उसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री की ओर से रामगढ बांध के लिए साढे बारह सौ करोड का प्रावधान किया है, जिसका फायदा आने वाले दिनों में चौमूं क्षेत्र को भी मिलेगा। साथ ही जल संकट के समाधान के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे, जिसमें उन्होंनेे आमजन को सहयोग की अपील की। साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को मजबूती से उठाया, युवाओं को रोजगार के लिए सुनियोजित कार्यक्रम चलाने, कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जैसे तमाम मुद्दों पर सुनियोजित योजना के साथ सकारात्मक रूप से कार्य करने का आव्हान किया और आगामी अपने कार्यक्रमों की योजना जनमानस के बीच रखी। इस दौरान डॉ. हनुमान ने कहा कि वे इतने लम्बे समय से जनता की सेवा कर संघर्ष कर रहा हूं अब आने वाले दिनों में जनता भी अपना आशीर्वाद उन पर बनाएं। 

अंगदान महादान के लिए 800 से ज्यादा लोगों ने करवाया पंजीयन :-

मुख्यमंत्री की अंगदान महादान की अपील पर कार्यक्रम के दौरान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें डॉ.हनुमान बराला के नेतृत्व में कार्यक्रम में आए 800 से अधिक लोगों ने अंगदान महादान के लिए अपना पंजीयन करवाया, जो पूरे प्रदेश की ऐतिहासिक पहल रही। 

ट्रैक्टर रैली रही आकर्षण का केन्द्र :-

हाडौता स्थित अंजनी हनुमान मंदिर से डॉ.हनुमान बराला के नेतृत्व में ट्रैक्टरों से रैली निकाली गई, जो अग्निशमन केन्द्र, आमलिया, रींगस रोड, सामोद ​रोड तिराहे, बस स्टैण्ड, थाना मोड, जयपुर रोड, राधास्वामी बाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची। जिसमें किसान व खेती से संबंधित झां​कियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ट्रैक्टर रैली का नजारा बहुत ही शानदार बन गया। इस दौरान रास्ते में लोगों ने अपने लाडले जन सेवक डॉ.बराला का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर जगह-जगह स्वागत किया। इस दौरान कृषि से संबंधित झांकियां भी निकाली गई। 

गुलाबो सपेरा ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां :-

इधर कार्यक्रम स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा व उनकी पार्टी की ओर से कालबेलिया डांस की प्रस्तुतियां दी गई। जिसको मौजूद दर्शकों ने तालिया बजाकर खूब सराहा। गुलाबो सपेरा ने भी डॉ.हनुमान को बधाई देते हुए कहा कि डॉ.साहब ने जनसेवा की है अब जनता उनको आशीर्वाद दे।

बहुत जरूरी सूचना :- रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments